शिमला:हिमाचल इन दिनों गंभीर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है. सितंबर महीने की 2 तारीख हो गई है, लेकिन प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों के खाते में सैलरी क्रेडिट नहीं हुई है जिससे सैलरी को लेकर सोशल मीडिया में खूब शोर मचा.
इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान आया है. उन्होंने कहा "हम आर्थिक संकट से उभर रहे हैं. पिछले साल भी आर्थिक संकट था और हमारी सरकार ने 2200 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. सरकार ने शराब के ठेकों की नीलामी से एक साल में 485 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा हमने बैट लगाकर और अन्य संसाधनों से कमाई की."
सीएम ने कहा "पूर्व की भाजपा सरकार ने पांच साल में 600 करोड़ रुपये कमाए. सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था में 20 फीसदी का सुधार हुआ है. इससे धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी और साल 2027 में हम आत्मनिर्भर बन जाएंगे."