कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर अपनी पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
इस दौरान सीएम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं को झूठ बोलने की लत लग गई है. जयराम ठाकुर दिन में सपने देख रहे हैं लेकिन भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष चार जून को हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन उनका ये दावा सच नहीं हो पाया.
अब वह बीजेपी सरकार बनाने की नई-नई तारीख देकर जनता के बीच अपना मजाक बनवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा पूर्व विधायक होशियार सिंह देहरा की जनता को बताएं कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा क्यों दिया और अब दोबारा विधायक बनने के लिए उपचुनाव क्यों लड़ रहे हैं?
भाजपा नेताओं ने और बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने यह उपचुनाव जनता पर थोपा है. उन्होंने कहा विधानसभा में कांग्रेस के 38 विधायक हैं और भाजपा किसी भी सूरत में सत्ता में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा होशियार सिंह ने अपनी विधायकी भाजपा को बेची थी और दबाव में आकर विधायक पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा पूर्व विधायक केवल अपने होटल-रिजॉर्ट की चिंता करते थे और जनता के काम को लेकर कभी मेरे पास नहीं आए.