हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने देहरा में बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला, "उन्हें थी सिर्फ अपने होटल और रिजॉर्ट की चिंता" - CM Sukhu Slam BJP - CM SUKHU SLAM BJP

CM Sukhu attack on BJP: सीएम सुक्खू ने देहरा में चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा पूर्व विधायक ने भाजपा को अपनी विधायकी बेची थी.

CM Sukhu in Dehra
देहरा में सीएम सुक्खू ने किया चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 8:04 PM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर अपनी पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

इस दौरान सीएम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं को झूठ बोलने की लत लग गई है. जयराम ठाकुर दिन में सपने देख रहे हैं लेकिन भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष चार जून को हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन उनका ये दावा सच नहीं हो पाया.

अब वह बीजेपी सरकार बनाने की नई-नई तारीख देकर जनता के बीच अपना मजाक बनवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा पूर्व विधायक होशियार सिंह देहरा की जनता को बताएं कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा क्यों दिया और अब दोबारा विधायक बनने के लिए उपचुनाव क्यों लड़ रहे हैं?

भाजपा नेताओं ने और बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने यह उपचुनाव जनता पर थोपा है. उन्होंने कहा विधानसभा में कांग्रेस के 38 विधायक हैं और भाजपा किसी भी सूरत में सत्ता में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा होशियार सिंह ने अपनी विधायकी भाजपा को बेची थी और दबाव में आकर विधायक पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा पूर्व विधायक केवल अपने होटल-रिजॉर्ट की चिंता करते थे और जनता के काम को लेकर कभी मेरे पास नहीं आए.

सीएम सुक्खू ने कहा ये देहरा का भाग्य ही होगा कि होशियार सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा दिया और अब कांग्रेस पार्टी ने उनकी धर्मपत्नी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग एक हजार महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन की दो किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं और बचे हुए आवेदनों की जांच का कार्य जारी है.

जांच पूरी होने के बाद पात्र महिलाओं को उनके खाते में प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन के तौर पर डाले जाएंगे. उन्होंने कहा देहरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और यहां लोगों को सड़क, बिजली और पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए भरपूर पैसा उपलब्ध करवाया जाएगा.

बता दें कि सीएम ने रविवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के भटेहड़, मसरूर, धंगड़, बिलासपुर, सकरी, लोअर सुनेहत, सुनेहत, दयाल, धजाग व हार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं कीं.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस ने हार के डर से 3 सीटों पर टाले थे उपचुनाव, अब जनता पर डाल दिया बोझ"

ABOUT THE AUTHOR

...view details