धर्मशाला:कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने का वादा कर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आई थी. सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा किया और अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया.
बुधवार से हिमाचल विधानसभा का विंटर सेशन धर्मशाला में शुरू हो गया है. सेशन के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रश्न संख्या 2165 के तहत सत्ता पक्ष से सवाल किया कि बीते दो सालों में 30-11-2024 तक न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कितने रिटायर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिला है.
इस सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि "बीते दो सालों में 30-11-2024 तक न्यू पेंशन स्कीम से ओपीएस के तहत आने वाले कुल 7 हजार 355 रिटायर अधिकारी व कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जा चुका है."