सराज/मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में माता बगलामुखी मंदिर में माथा टेका. इस मौके पर मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने 53.89 करोड़ की लागत से बने 800 मीटर लंबे माता बगलामुखी रोप-वे का शुभारंभ किया. इसी रोपवे से सीएम बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे.
इस रोपवे का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है. ये रोपवे बाखली में पंडोह को माता बगलामुखी मंदिर से जोड़ता है. इस रोपवे के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. यूरोपीयन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी की दूरी तय करेगा और प्रति घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा. इस रोपवे से 14 किमी की अतिरिक्त दूरी कम होगी और श्रद्धालुओं के साथ साथ पर्यटक प्रकृति के सुंदर नजारों का भी आनंद ले सकेंगे. यह रोपवे पंडोह बांध के ऊपर से होकर गुजरेगा.
'बदले की भावना से काम नहीं करती कांग्रेस'
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाखली नेचर पार्क में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में बगलामुखी रोपवे को पूरा करने के उनकी सरकार ने 28 करोड़ रूपए दिए, तब जाकर यह रोप-वे आज जनता को समर्पित हो पाया है. उनकी सोच बदले की भावना से काम करने की नहीं है, जबकि भाजपा की सरकारें हमेशा बदले की भावना से काम करती हैं. अगर वो चाहते तो यह काम वर्षों तक लटकता रहता और स्थानीय जनता परेशान होती, लेकिन उन्होंने इस कार्य को पूरा करके दिखाया है.'