रोहतक: दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर चल रही राजनीति के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ही ये इस प्रकार के घटिया आरोप लगा रहे हैं.
किसान मसीहा छोटूराम की जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल :नायब सिंह सैनी शुक्रवार को रोहतक के जाट शिक्षण संस्था पहुंचे थे. उन्होंने यहां किसान मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री ने जाट शिक्षण संस्था परिसर में ही स्थापित चौधरी छोटूराम की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
घटिया आरोप लगा रही है आतिशी : बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चुनौती दी कि उनके पास रिपोर्ट है, जहां से हरियाणा की सीमा खत्म होती है, वहां जल संसाधान प्राधिकरण ने बिंदू चिहिृत किए हैं. इसलिए दिल्ली की मुख्यमंत्री वहां परीक्षण कराएं. साथ ही दिल्ली में आने वाले यमुना के पानी का भी परीक्षण कराएं. लेकिन वो अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस प्रकार का घटिया आरोप लगा रही हैं.
सीवरेज प्लांट की सफाई न होने से दिल्ली पी रही गंदा पानी : उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने न तो आज तक किसी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की रिपेयरिंग कराई है और ना ही नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है. साथ ही दिल्ली में जिस तालाब में पानी एकत्रित होता है, वहां सुधारीकरण भी नहीं कराया है. उस तालाब के अंदर जो गंदगी जमा है, उसकी वजह से दिल्ली के लोगों को गंदा पानी मिल रहा है. केजरीवाल पिछले 10 साल से ये कह रहे हैं कि यमुना के पानी को साफ करेंगे, लेकिन आज तक यमुना साफ नहीं हुई. यमुना को साफ करना तो दूर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ही साफ कर लेते तो लोगों को स्वच्छ पानी ही मिल जाता.
छोटूराम के आदर्शों पर चल रही हैं सरकार : उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस प्रकार के झूठे आरोप लगाकर बच नहीं सकती. उनके पास पूरी रिपोर्ट है कि हरियाणा जो पानी दे रहा है, वो कितना प्रतिशत है. दिल्ली में जो पानी है, वो कितना प्रतिशत है. इससे पहले समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीनबंधु चौधरी छोटूराम के किसानों के हित में किए गए कार्यों को याद किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी छोटूराम के आदर्शों पर चलते हुए कृषि और किसानों के हित में कदम उठा रही है.