सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या रामोत्सव में छत्तीसगढ़ का जिक्र करने पर जताई खुशी - सीएम विष्णुदेव साय
CM Sai wrote letter to PM Modi: सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी पत्र लिखा है. सीएम साय ने रामोत्सव के दिन छत्तीसगढ़ का जिक्र करने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह पूरे राज्य के लिए बेहद ही उल्लास और गौरव का क्षण था. जब आपने शिवरीनारायण और माता शबरी का जिक्र किया था. सीएम ने पत्र में यह भी लिखा है कि राज्य में आदिवासी वर्ग को केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया है. दरअसल, पीएम मोदी ने रामोत्सव पर छत्तीसगढ़ का जिक्र किया था. इस कारण सीएम साय ने पत्र लिखकर पीएम को छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है.
सीएम साय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र में लिखा कि, "पूरा देश और हम सभी छत्तीसगढ़वासी अयोध्या धाम में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर खुश हैं. भारतीय जनमानस के इस स्वप्न को आकार देने के पीछे करोड़ों रामभक्तों और सैकड़ों बलिदानियों के साथ आपके संकल्प की बड़ी भूमिका रही है.
"छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल भी है, इसलिए हमारी खुशी का कोई पारावार नहीं है. पूरे छत्तीसगढ़ में इस तिथि को रामोत्सव के रूप में मनाया गया. मैंने इस अवसर पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अवलोकन माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण से करने का निश्चय किया. अभिजीत मुहूर्त के शुभ क्षणों में जब आपने श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तो यह हम सबके लिए उल्लास का, भावुकता का और गौरव का क्षण था.": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
माता शबरी का किया जिक्र: आगे सीएम ने लिखा कि, "आपके ओजमयी, गरिमामयी और यशस्वी संबोधन को सुनना हम सबके लिए विलक्षण और प्रेरणादायी अनुभव रहा. इसमें आपने अयोध्या धाम से माता शबरी की प्रतिक्षा का भी स्मरण किया. आपने कहा कि सुदूर कुटिया में जीवन गुजारने वाली मेरी आदिवासी मां शबरी का ध्यान आते ही अप्रतिम विश्वास जागृत होता है. मां शबरी तो कब से कहती थी राम आयेंगे. प्रत्येक भारतीय में जन्मा यही विश्वास सक्षम भव्य भारत का आधार बनेगा. ही तो है देव से देश और राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार."
इसके आगे सीएम ने शिवरीनारायण का जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी का आभार जताया. बता दें कि छत्तीसगढ़ रामजी का ननिहाल है. यहीं कारण है कि यहां रामोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र किया था. इसके साथ सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार आदिवासियों के लिए बनाई गई केंद्रीय योजनाओं का फायदा एसटी वर्ग को देने का काम कर रही है.