छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को सीएम साय ने किया नमन,जशपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही बड़ी बात - Dilip Singh Judev - DILIP SINGH JUDEV

CM Sai paid tribute to late Dilip Singh Judev छत्तीसगढ़ के दिग्गज राजनेताओं में से एक दिलीप सिंह जूदेव की 14 अगस्त को पुण्यतिथि थी.दिलीप सिंह जूदेव को उनकी पुण्यतिथि में सीएम विष्णुदेव साय ने याद किया. वहीं जशपुर में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्कृति गौरव महासम्मेलन और अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में शिरकत भी की. Dilip Singh Judev death anniversary

CM Sai paid tribute to late Dilip Singh Judev
स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को सीएम साय ने किया नमन (@DPRChhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 7:39 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम हाउस में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव उर्फ कुमार साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया.इस दौरान सीएम साय ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, शिवप्रकाश, अजय जामवाल और पवन साय भी मौजूद थे.

स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्य तिथि (@DPRChhattisgarh)

जूदेव चाहते थे कि मैं सीएम बनूं :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. स्वर्गीय जूदेव का मुझे बहुत स्नेह मिला और उनके जीवन यात्रा से मैंने बहुत कुछ सीखा है. वे चाहते थे कि मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनूं. मेरा सौभाग्य है कि उनका आशीर्वाद आज फलित हुआ.

''स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने आजीवन आदिवासी समुदाय के हित की लड़ाई लड़ी. सनातन संस्कारों को बचाए रखने के लिए वे समर्पित रहे. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए आदिवासी कल्याण और सुशासन स्थापित करने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है.''- विष्णुदेव साय, सीएम छग

सीएम साय के राजनीतिक गुरु थे जूदेव :आपको बता दें कि दिलीप सिंहजूदेव को साय का राजनीतिक गुरु कहा जाता है. कहा जाता है कि वे जूदेव ही थे, जिन्होंने 26 साल की उम्र में विष्णुदेव साय को विधानसभा पहुंचाया था.जूदेव ने ही कहा था कि एक ना एक दिन साय मुख्यमंत्री बनेंगे. जब विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ की तैयारी की थी,उससे पहले राजपरिवार का आशीर्वाद भी लिया था.

दिलीप सिंह जूदेव के साथ युवा विष्णुदेव साय (@twitter)

जशपुर के कार्यक्रम में की शिरकत : सीएम विष्णुदेव साय ने स्वर्गीयदिलीप सिंह जूदेव की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्कृति गौरव महासम्मेलन और अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम किलकिला में स्थित शिव मंदिर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने किलकिलाधाम के मुख्य पुजारी श्री श्री 1008 स्वामी कपिलदास जी महाराज से आशीर्वाद भी लिया.

सांस्कृतिक गौरव सम्मेलन में सीएम ने लिया हिस्सा (ETV Bharat Chhattisgarh)

''स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव मेरे राजनीतिक गुरु रहे हैं. 25 वर्षों तक उनकी उंगली पकड़कर राजनीति सीखी है.आज मैं जहां भी हूं वो स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की ही महिमा है.'' - विष्णुदेव साय, सीएम छग

जशपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही बड़ी बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम साय ने मंच से की घोषणाएं :मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने इस दौरान पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने का ऐलान किया.साथ ही शहर के तीनों प्रमुख मार्गों को गौरवपथ, पत्थलगांव में मॉडल बस स्टैंड, स्थानीय विश्राम गृह का उन्नयन समेत किलकिला शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा की है.

कौन थे दिलीप सिंह जूदेव :1949 में जशपुर राजपरिवार में जन्मे दिलीप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ की राजनीति का बड़ा नाम थे. दिलीप सिंह जूदेव को कुमार साहब भी कहा जाता है.क्योंकि उन्होंने धर्मांतरित आदिवासियों के पैरों को धोकर उनकी घर वापसी करवाई थी.दिलीप सिंह जूदेव ने आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था. 2013 में अपने निधन से पहले तक दिलीप सिंह जूदेव ‘घर वापसी’ का यह अभियान काफी चर्चाओं में रहा.

अग्निवीर भर्ती के लिए Free फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग, देखें पूरी डिटेल

अग्निवीर राकेश कुमार जयपुर से लापता, यूनिट से गायब हुआ छत्तीसगढ़ का लाल

'अग्निवीर' पर महासंग्राम! राहुल बोले.. 'कूड़ेदान में फेंक देंगे', शाह ने दिया करारा जवाब!

ABOUT THE AUTHOR

...view details