झुमका जल महोत्सव का सीएम साय ने किया आगाज, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि - झुमका जल महोत्सव
Jhumka Jal Mahotsav कोरिया में झुमका जल महोत्सव का आगाज सीएम विष्णुदेव साय ने किया.इस दौरान सीएम साय ने टेकलगुड़ेम में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 10 लाख की अतिरिक्त सहायता राशि देने का ऐलान किया.
कोरिया :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का आगाज किया.इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी मौजूद थे. सीएम विष्णुदेव साय का स्वागत स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े ने किया. झुमका जल महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल का निरीक्षण किया.
टेकलगुड़ेम में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि :सीएम विष्णुदेव साय ने टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.इस दौरान विष्णुदेव साय ने कहा कि आप सभी ने प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करके हमारी सरकार बनाई है, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. यहां आते हुए मैंने हेलिकाप्टर से देखा कि आपका जिला बहुत सुंदर है, उतने ही सुंदर यहां के लोग हैं .
''मैं यहां आया हूं तो माताओं-बहनों के लिए खुशखबरी भी लाया हूं. हमने कैबिनेट में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत विवाहित माताओं-बहनों को 12000 रुपए प्रतिवर्ष देने का निर्णय ले लिया है. दूसरी खुशखबरी है कि अब तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक की दर से भुगतान किया जाएगा.तीसरी खुशखबरी है कि आज यहां करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ है, आप सभी को बधाई."-विष्णुदेव साय,सीएम
आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय कि ये आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है. 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था.जिसमें तीन जवान शहीद हुए थे. इसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी.और आरक्षक पवन कुमार तथा 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा शहीद हुए थे. इस घटना में लगभग 16 जवान घायल हैं.