पिथौरागढ़: 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह यहां योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाली योग दिवस हल्द्वानी में आयोजित होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद इस कार्यक्रम को अब पिथौरागढ़ में होना है. पहले यह कार्यक्रम हल्द्वानी के एफडीआई मैदान में होना था.
निदेशक आयुर्वेदिक यूनानी सेवाएं डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे इसके लिए नया आदेश जारी किया है. पिथौरागढ़ में आयोजित योग दिवस को लेकर डीएम ने अधिकारियों को कार्यक्रम और योग दिवस की तैयारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के योग दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला सभागार में डीएम रीना जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम गुंजी, आदि कैलाश, पार्वती कुंड में आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. उन्होंने अधिकारियों को योग दिवस की तैयारी समय से पूरा करने के निर्देश दिए.