खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार 26 फरवरी को अपने गृह क्षेत्र खटीमा में प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ वनखंडी महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य की समृद्धि की कामना की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखों लोगों की आस्था का केंद्र प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर को दिव्य व भव्य बनाए जाने की बात कही. साथ ही प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि लंबे समय से बाबा वनखंडी महादेव के शिवरात्रि पर दर्शन का उन्हे सौभाग्य मिलता रहा है. राज्य सरकार खटीमा के प्राचीन वनखंडी मंदिर को भव्य व दिव्य बनाने के प्रयास कर रही है.