उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने किया प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक, मेले का भी किया शुभारंभ - MAHASHIVRATRI 2025

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालियों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. इस मौके पर सीएम धामी ने भी वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Etv Bharat
वनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचे सीएम धामी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 3:16 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 3:33 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार 26 फरवरी को अपने गृह क्षेत्र खटीमा में प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ वनखंडी महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य की समृद्धि की कामना की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखों लोगों की आस्था का केंद्र प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर को दिव्य व भव्य बनाए जाने की बात कही. साथ ही प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि लंबे समय से बाबा वनखंडी महादेव के शिवरात्रि पर दर्शन का उन्हे सौभाग्य मिलता रहा है. राज्य सरकार खटीमा के प्राचीन वनखंडी मंदिर को भव्य व दिव्य बनाने के प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि वो खुद वनखंडी महादेव के भक्त हैं. इसलिए मंदिर के विकास हेतु वह हर संभव प्रयास करते आए है. उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों को मंदिर माला से मिशन से जोड़ने की बात कही. बता दें कि वनखंडी महादेव मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है, जो करीब 12 दिनों तक चलता है. इस मेले में उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के भी भक्त आते है.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 26, 2025, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details