उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, अल्मोड़ा और देहरादून के लिए की ये डिमांड - CM DHAMI MET MANSUKH MANDAVIYA

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का अनुरोध किया.

CM Dhami met Union Sports Minister Mansukh Mandaviya
केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात करते सीएम धामी (Source- CM Dhami Social Media)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2025, 11:56 AM IST

देहरादून:इसी महीने उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्र के तमाम मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. दिल्ली में हुई इस मुलाकात में सीएम धामी ने उन्हें नेशनल गेम्स से संबंधित तमाम जानकारियां दी और गेम्स के दौरान उत्तराखंड में आने का न्यौता भी दिया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री से अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं (हाई एल्टीट्यूट सेन्टर) के निर्माण और प्रत्येक विकासखंड स्तर पर खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिए जाने के लिए बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स हॉल की स्थापना के लिए धनराशि स्वीकृत का अनुरोध किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में स्थित आइस स्केटिंग रिंग के संचालन के लिए पूर्व में प्रस्ताव पर स्वीकृति के साथ ही राज्य सरकार द्वारा टिहरी स्थित शिवपुरी में संचालित साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र के उच्चीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृति का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री से चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि पर इण्डोरआर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता का आग्रह किया. सीएम ने खेल मंत्री से राज्य के तमाम जनपदों की बात रखी. सीएम ने आगे बातचीत में कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं के लिए खेल मंत्रालय स्वीकृति करने का कष्ट करें. जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों के मनोबल एवं उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान होगी. वहीं सीएम से बातचीत के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में खेल अवस्थापनात्मक सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग प्रदान करेगा.

पढ़ें-सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित, विकास योजनाओं के लिए जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details