उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिले सीएम धामी, नेशनल गेम्स के लिए CSR स्पॉन्सरशिप का किया अनुरोध - CM DHAMI MET HARDEEP PURI

दिल्ली दौरे पर मौजूद सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. मनसुख मांडविया के बाद हरदीप सिंह पुरी से सीएम ने मुलाकात की.

CM DHAMI MET HARDEEP PURI
सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की मुलाकात (PHOTO- @pushkardhami (एक्स अकाउंट))

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2025, 3:53 PM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को दिल्ली गए मुख्यमंत्री धामी ने दूसरे दिन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. सीएम धामी ने उन्हें उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में आने का न्योता दिया है. साथ ही स्पॉन्सरशिप पर भी चर्चा की है. सीएम धामी ने प्रदेश वासियों से ये जानकारी शेयर की है.

सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए पोस्ट किया,

'नई दिल्ली में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर उन्हें आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान उनसे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन) और IOC (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) से राष्ट्रीय खेलों के लिए CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध भी किया'.

वहीं, सीएम धामी ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. साथ ही उनसे राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी स्पॉन्सरशिप पर चर्चा हुई.

गौर है कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं. 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे नेशनल गेम्स के लिए 6 दिसंबर को GTCC (गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी) ने गेम कैलेंडर जारी कर दिया है. गेम्स का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी से किया जाएगा. इस बाबत सीएम धामी दिल्ली दौरे पर पीएम मोदी और उनकी कैबिनट को नेशनल गेम्स के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. 6 दिसंबर को उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर उत्तराखंड आने का न्योता दिया. जबकि आज 7 दिसंबर को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मिलकर भी नेशनल गेम्स को लेकर चर्चा की.

ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, अल्मोड़ा और देहरादून के लिए की ये डिमांड

ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित, विकास योजनाओं के लिए जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details