उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में सीएम धामी ने किया शहीद मेले का शुभारंभ, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि - DUGADDA SHAHEED MELA

सीएम धामी ने यमकेश्वर के दुगड्डा में शहीद मेले का शुभारंभ किया. उन्होंने अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की यादों को ताजा किया.

Dugadda shaheed mela
पौड़ी में सीएम धामी ने किया शहीद मेले का शुभारंभ (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 3:45 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 3:59 PM IST

पौड़ी गढ़वालःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के शहीद मेला स्थल दुगड्डा में तीन दिवसीय 'शहीद मेले' का शुभारंभ किया. यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुगड्डा में हर साल शहीद मेला अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और उनके सहयोगी क्रांतिकारी भवानी सिंह रावत की स्मृति में आयोजित किया जाता है.

25 फरवरी को सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पौड़ी जिले के डांडामंडी हेलीपैड पर पहुंचे. जहां विधायक रेनू बिष्ट, डीएम आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने सबसे पहले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, बलदेव सिंह आर्य और भवानी सिंह रावत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं इसके बाद सीएम धामी ने दुगड्डा 'शहीद मेले का शुभारंभ किया. मेले के उद्घाटन के बाद सीएम धामी ने जनता को संबोधित किया.

पौड़ी में सीएम धामी ने शहीद मेला शुभारंभ के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. (VIDEO- ETV Bharat)

सीएम धामी ने कहा,

इस ऐतिहासिक मेले के उद्घाटन के मौके पर आप सभी के बीच आने का मुझे बहुत बड़ा अवसर मिला है. इस दुगड्डा की मिट्टी आज भी आजादी के समय के बलिदानों की कहानियों को समेटे हुए है. दुगड्डा का यह ऐतिहासिक मेला हमारे शहीदों की यादों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का एक विशेष जरिया है. यह मेला हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा. हमारी आने वाली पीढ़ियां उन लोगों को याद रखेंगी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, लंबा संघर्ष किया. उनका जीवन उन्हें प्रेरणा देगा.

उन्होंने आगे कहा, उत्तराखंड की पवित्र भूमि, वीरों की भूमि रही है. ये देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है. चाहे वो स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई हो, या चाहे वो देश की सीमाओं की रक्षा हो. उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमेशा भारत मां के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी के दुगड्डा में चंद्रशेखर आजाद की 'निशानी' पर संकट, उपेक्षित है पार्क

Last Updated : Feb 25, 2025, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details