देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर सरकार ने कमर कस ली है. चुनावी दौरे से लौटते ही शुक्रवार 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में पुलिस और शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की और उन्हें जरूर दिशा-निर्देश भी दिए.
बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को चारधाम सहित यात्रा मार्गों पर बिजली, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने यात्रा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखने को कहा. साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सुरक्षा में तैनात कर्मियों को हर छह घंटे के बाद आराम दिया जाए. यात्रा में आने वाले वाहन चालकों के ठहरने और सोने की व्यवस्था की जाए.
सीएम धामी ने दिए ये निर्देश:वहीं, सीएम धामी ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरा करने को कहा है. साथ ही विभागीय सचिव यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव हर हफ्ते चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की बैठक करेंगी. डीजीपी चारधाम यात्रा का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस और कानून व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. वहीं, बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह प्राइवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था होगी.