उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण, राहत शिविर में प्रभावितों को परोसा भोजन - Inspection of Flood Affected Areas - INSPECTION OF FLOOD AFFECTED AREAS

Inspection of Flood Affected Areas सीएम धामी ने कुमाऊं मंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. इसके बाद राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात भी की. सीएम धामी ने अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता तुरंत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

Inspection of Flood Affected Areas
सीएम धामी ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण (PHOTO- @pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 5:56 PM IST

रुद्रपुरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कुमाऊं मंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. इसके बाद बनबसा, टनकपुर, खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रभावितों से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्या भी सुनी. इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने दोनों जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

चंपावत और उधमिंह नगर के खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश के तराई क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं. साथ ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा है. हमारी सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है. आपदा के बाद जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया है.

वहीं, खटीमा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले वनखंडी महादेव मंदिर में बने राहत शिविर में ठहरे हुए बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने रेस्क्यू सेंटर पर वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए बाढ़ प्रभावितों को भोजन भी परोसा. इसके बाद सीएम धामी ने एनडीआरएफ के जवानों से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने अधिकारियों को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता तुरंत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःपानी-पानी हुआ लालकुआं, विधायक ने अधिकारियों पर फोड़ा ठीकरा, सीएम से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details