रुद्रपुरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कुमाऊं मंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. इसके बाद बनबसा, टनकपुर, खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रभावितों से मुलाकात की. साथ ही उनकी समस्या भी सुनी. इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने दोनों जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
चंपावत और उधमिंह नगर के खटीमा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश के तराई क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सहायता पहुंचा रहे हैं. साथ ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा है. हमारी सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है. आपदा के बाद जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया है.