देहरादून:उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आलम ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 64 जगहों पर आग की घटनाएं हुई हैं. इस घटना में 3 लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में वनाग्नि को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
वनाग्नि को लेकर कल सीएम धामी करेंगे समीक्षा बैठक:दरअसल, कुछ समय पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव, प्रमुख वन संरक्षक (हाफ), पुलिस महानिदेशक के साथ ही वनाग्नि से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को वनाग्नि रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ काम करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में शनिवार यानी 4 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अधिकारियों के साथ वनाग्नि को रोकने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे. साथ ही वनाग्नि से बनी तमाम स्थितियों का जायजा भी लेंगे.