नई दिल्ली: दिल्ली में बुराड़ी विधानसभा के बख्तावरपुर हिरण रोड पर बनने वाले केदारनाथ धाम मंदिर का बुधवार को भूमि पूजन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ कई संत और महंत भी पहुंचे, जिनके द्वारा भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ. करीब 3 एकड़ में यह मंदिर ढाई साल में बनकर तैयार होगा. मंदिर को बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम, जहां कठिन चढ़ाई के चलते बुजुर्ग नहीं पहुंच पाते, ऐसे लोग अब दिल्ली में केदारनाथ भगवान के दर्शन कर सकेंगे. यहां केदारनाथ मंदिर से ही शिला लाकर उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उम्मीद है कि जल्द ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. जिस तरीके से लोगों की आस्था केदारनाथ भगवान के लिए बढ़ती जा रही है और जो लोग इतनी चढ़ाई कर के केदारनाथ मंदिर नहीं जा सकते, उन्हें इस मंदिर के बनने का बेसब्री से इंतजार है. प्रयास है कि जल्द से जल्द बाबा केदारनाथ के दिल्ली में दर्शन करने को मिले.