उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारघाटी आपदा में लापता हिमांशु नेगी के घर पहुंचे सीएम धामी, परिजनों को दिया खोजने का भरोसा - Gairsain Himanshu Negi Missing

Himanshu Negi Missing From Kedarghati, Chamoli Youth Missing गैरसैंण के परवाड़ी गांव का हिमांशु नेगी केदारघाटी आपदा के बाद लापता चल रहा है. हिमांशु को लापता हुए 22 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों को अनहोनी आशंका सता रही है. वहीं, सीएम धामी ने हिमांशु के घर पहुंचकर उसे खोजने का भरोसा दिया.

Himanshu Negi Missing From Kedarghati
हिमांशु नेगी के परिजनों से मुलाकात करते सीएम धामी (फोटो- X@ukcmo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 7:33 PM IST

गैरसैंण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग से लापता हिमांशु नेगी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. साथ ही परिजनों से हिमांशु नेगी को खोजने का भरोसा दिलाया. सीएम धामी ने कहा कि हिमांशु की खोजबीन जारी है और सरकार उनके साथ है.

केदारघाटी आपदा के बाद लापता चल रहा हिमांशु:गौर हो कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर से सटे परवाड़ी गांव का हिमांशु नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी (उम्र 21 वर्ष) केदारनाथ काम करने गया था, लेकिन बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के बाद से लापता चल रहा है. परिजनों को अनहोनी की आशंका भी सता रही है. साथ ही 3 अगस्त को सोनप्रयाग पुलिस थाने में हिमांशु की गुमशुदगी भी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.

परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा रहा था हिमांशु: इतना ही नहीं परिजन बीती 12 अगस्त को स्थानीय विधायक समेत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हिमांशु को खोजने की गुहार लगा चुके हैं. परिजनों की मानें तो हिमांशु की इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद केदारनाथ नौकरी करने गया था. वो अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी उठा रहा था.

हिमांशु नेगी की तस्वीर (फाइल फोटो- Family Member)

एक अगस्त को घर आने की कही थी बात:बीती 30 जुलाई को हिमांशु ने अपने दोस्त के फोन से घर पर मैसेज भी भेजा था. जिसमें उसने 1 अगस्त को घर आने की बात कही थी, लेकिन अगले ही दिन यानी 31 जुलाई को केदारघाटी में आपदा आई. जिसके बाद से ही परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

सीएम धामी ने परिजनों से की मुलाकात:वहीं, आज सीएम पुष्कर धामी ने हिमांशु नेगी के घर पहुंचे और उनके परिवारजनों से मुलाकात की. सीएम धामी ने हिमांशु नेगी के पिता नरेंद्र सिंह, उनके दादाजी, माताजी से मुलाकात की. उन्होंने हिमांशु नेगी के परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि हिमांशु की खोजबीन के लिए पूरे प्रयास किए जाएगे. साथ ही कहा कि धैर्य बना कर रखें. राज्य सरकार की ओर से प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

हिमांशु नेगी (फाइल फोटो- Family Member)

सीएम धामी ने सर्च अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश:वहीं, सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिए कि सर्च अभियान में और तेजी लाई जाए. उन्होंने कहा कि हिमांशु नेगी के परिवारजनों को बताया कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल लगातार सर्च अभियान में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details