उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया 'झूठ का पुलिंदा', बीजेपी स्थापना दिवस पर होंगे खास कार्यक्रम - BJP Foundation Day - BJP FOUNDATION DAY

CM Pushkar Dhami on Congress Manifesto सीएम पुष्कर धामी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा बताकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने 60 सालों तक राज किया, लेकिन काम नहीं किया. इसके अलावा बूथ स्तर पर बीजेपी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.

CM Pushkar Dhami
सीएम पुष्कर धामी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 10:01 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:50 PM IST

सीएम धामी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया 'झूठ का पुलिंदा'

देहरादून:लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है. उनका कहना है कि चुनाव में जो परिणाम आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ चुका है. वहीं, बीजेपी के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.

सीएम पुष्कर धामी ने निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में 60 सालों तक किसी ने राज किया है तो वो एक मात्र कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने अपने समय में सैनिकों के लिए कोई काम नहीं किया, देश की गरीब आबादी के लिए कोई काम नहीं किया, सीमांत क्षेत्रों के साथ ही उत्तराखंड के लिए कोई काम नहीं किया. इसके साथ ही उत्तराखंड को जो पैकेज मिला था, कांग्रेस उसको समाप्त करने का काम किया है. ऐसे में कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ एक झूठ का पुलिंदा है.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी जो संकल्प पत्र जनता के बीच लाती है, उसको पूरा भी करती है. साथ ही कांग्रेस पर सीएम धामी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जो रिजल्ट आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ गया है. ऐसे में 4 जून से पहले ही कांग्रेस ने ये मान लिया है कि कहीं कोई मुकाबला नहीं है.

बीजेपी स्थापना दिवस की तैयारी:बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है. उससे एक दिन पहले यानी स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई पूर्व सैनिकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि सैनिक देश और राष्ट्र के साथ चलते हैं. राष्ट्र हमेशा उनके लिए सर्वोपरि रहता है.

इसी क्रम में बीजेपी राष्ट्र प्रथम का धेय मानकर, राष्ट्र का विचार लेकर देश की आजादी से लेकर आज तक काम कर रही है. बीजेपी की स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में इनके आने से बीजेपी परिवार और मजबूत होगा. साथ ही तेज गति से आगे बढ़ेगा.

बता दें कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया था, तब से अब तक 44 साल बीत गए हैं. हालांकि, पिछले 10 सालों से बीजेपी न सिर्फ केंद्र में सत्ता पर है. बल्कि, कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी अपने इस स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाने की कवायद में जुटी हुई है.

वहीं, सीएम धामी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों के दम पर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. ऐसे में हर बूथ केंद्रों, शक्ति केंद्रों, मंडलों, जिला कार्यालयों और प्रदेश कार्यालय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही कहा कि चुनाव चल रहा है, ऐसे में जो भी संभव होगा, उसके अनुसार उत्सव मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details