देहरादून:लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है. उनका कहना है कि चुनाव में जो परिणाम आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ चुका है. वहीं, बीजेपी के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.
सीएम पुष्कर धामी ने निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में 60 सालों तक किसी ने राज किया है तो वो एक मात्र कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने अपने समय में सैनिकों के लिए कोई काम नहीं किया, देश की गरीब आबादी के लिए कोई काम नहीं किया, सीमांत क्षेत्रों के साथ ही उत्तराखंड के लिए कोई काम नहीं किया. इसके साथ ही उत्तराखंड को जो पैकेज मिला था, कांग्रेस उसको समाप्त करने का काम किया है. ऐसे में कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ एक झूठ का पुलिंदा है.
वहीं, सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी जो संकल्प पत्र जनता के बीच लाती है, उसको पूरा भी करती है. साथ ही कांग्रेस पर सीएम धामी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जो रिजल्ट आने वाले हैं, वो पहले ही कांग्रेस के सामने आ गया है. ऐसे में 4 जून से पहले ही कांग्रेस ने ये मान लिया है कि कहीं कोई मुकाबला नहीं है.
बीजेपी स्थापना दिवस की तैयारी:बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी का 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है. उससे एक दिन पहले यानी स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई पूर्व सैनिकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि सैनिक देश और राष्ट्र के साथ चलते हैं. राष्ट्र हमेशा उनके लिए सर्वोपरि रहता है.