सावन मास में सीएम ने किया रुद्राभिषेक, किसानों की समृद्धि के लिए 'विष्णु' ने मांगा आशीर्वाद - CM performed Rudrabhishek - CM PERFORMED RUDRABHISHEK
सीएम विष्णु देव साय ने महासमुंद में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. सावन मास के पवित्र महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. सीएम ने कालों के काल महाकाल की पूजा कर छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना की.
महासमुंद: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर महासमुंद पहुंचे. सीएम ने बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के घर पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के घर पर विशेष पूजा पाठ का भी आयोजन किया गया. सीएम विधायक के खास निमंत्रण पर पूजा में शामिल होने पहुंचे. सीएम ने रुद्राभिषेक कर भगवान से छत्तीसगढ़ के किसानों की खुशहाली की कामना की. सीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सावन मास का महत्व और बढ़ जाता है, मन भक्ति भाव से भर जाता है.
'विष्णु' ने मांगा आशीर्वाद (ETV Bharat)
सावन मास में सीएम ने किया रुद्राभिषेक: रुद्राभिषेक के धार्मिक आयोजन में शामिल होने के बाद सीएम ने विधायक को बधाई दी. सीएम ने कहा कि हर साल इसी तरह से रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय पहल है. सीएम ने कहा ये सौभाग्य की बात है कि इस साल भी वो इस रुद्राभिषेक के आयोजन में शामिल हुए. इस तरह के धार्मिक आयोजन में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. सीएम ने इस मौके पर देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की, किसानों की उन्नति का आशीर्वाद मांगा.
नगरीय निकायों में वेतन नहीं मिलने पर बोले सीएम:सीएम से जब मीडिया ने सवाल किया कि नगरीय निकायों में पदस्थ कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि ''अभी हमारी सरकार को आए महज सात से आठ महीने हुए हैं. काफी काम हम लोगों ने किया है. कुछ काम बाकि भी है. हमारी कोशिश होगी कि जल्द ही बचे कामों को पूरा करें.'
''मेरी जानकारी में ये मुद्दा लाया गया है. हमारी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए. छत्तीसगढ़ में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा. सभी को न्याय मिलेगा ये हमारा वादा है. कांग्रेस जो गौ सत्याग्रह कर रही है उससे पता चलता है कि कांग्रेस की गायों के प्रति कितनी श्रद्धा और भक्ति है. छत्तीसगढ़ की जनता भी कांग्रेस को देख चुकी है. इनकी आदतों की वजह से जनता ने इन्हे उखाड़ फेंका है.'' -विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
कांग्रेस के गौ सत्याग्रह पर सीएम साय का तंज: छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस ने आवारा मवेशियों को लेकर गौ सत्याग्रह शुरु किया है. गौ सत्याग्रह की शुरुआत दुर्ग के पाटन से हुई है. पाटन से गौ सत्याग्रह की शुरुआत भूपेश बघेल ने की है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के फरेब को जनता जान चुकी है. जनता ने उनकी आदतों की वजह से ही उनको कुर्सी से उतार दिया है.