बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कल बापू टावर का करेंगे उद्घाटन, देखने को मिलेंगी चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियां - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bapu Tower In Patna: पटना में 6 मंजिला बापू टावर बनकर तैयार हो गया है. बिहार में बना ये टावर देश का एकलौता बापू टावर है, जहां चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियां देखने को मिलेंगी. हालांकि यहां घूमने के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

Bapu Tower in patna
Bapu Tower in patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 4:10 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल बापू टावर पटना के गर्दनीबाग इलाके में बनकर तैयार हो गया है. कल यानी रविवार को सीएम बापू टावर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं.

बापू टावर के गेट पर पुलिस प्रशासन को लगा दिया गया है. सड़क से लेकर बापू टावर के परिसर को साफ-सुथरा कराया जा रहा है. पानी का छिड़काव हो रहा है. महात्मा गांधी को गांधी की उपाधि देने वाले बिहार में देश का एकलौता बापू टावर बना है. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की स्मृति में बन रहे. 120 फीट ऊंचे बापू टावर का निर्माण का काम पूरा हो गया है.

टावर में चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियांःउद्घाटन के बाद बापू टावर घूमने वालों को थोड़ा इंतजार करना होगा. 6 मंजिला बापू टावर में बापू के चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियों के लोग देखेंगे. इतिहास की भी जानकारी प्राप्त करेंगे. इस टावर को एक एकड़ हिस्से में बनाया जा रहा है. जबकि पास के जमीन में पार्क विकसित किया गया हैं. बापू टावर के अंदर घूमने के लिए लोगों को टिकट लेना होगा. बापू टावर में लोग रैंप वॉक करके अंतिम फ्लोर तक पहुंचेंगे.

129 करोड़ कि लागत से तैयार हुआ टावरः इस बापू टावर एरिया में लाइब्रेरी, मीटिंग हॉल, कैफेटेरिया और रिसर्च सेंटर बनाया गया है. मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी परियोजना लगभग 129 करोड़ कि लागत से तैयार हुई है. जिसमें सिविल कार्य के लिए 85 करोड़ रुपये और प्रदर्शनी भाग के लिए 45 करोड़ रुपये शामिल हैं. भूखंड का कुल क्षेत्रफल सात एकड़ है और कुल निर्मित क्षेत्र 10503 वर्ग मीटर है. बापू टावर में करीब 200 गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.

2018 में रखी गई थी इसकी आधारशीलाःबता दें कि बापू टावर की आधारशीला 2 अक्टूबर 2018 में रखी गई थी. इसे पूरा करने की समय सीमा 28 नवम्बर 2021 थी. लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण इसे बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2022 किया गया. इसके बाद दोबाराब बढ़ाकर 2023 के अंत तक समाप्त करने का निर्देश दिया गया था. अब इस बापू टॉवर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. फिनिशिंग के साथ तमाम तैयारी पूरी है, अब कल 4 फरवरी को उद्घाटन होगा.

ये भी पढ़ेंः

महात्मा गांधी को समर्पित देश का सबसे बड़ा बापू टावर पटना में बन कर तैयार, जानें क्या-क्या है खास?

CM नीतीश आज बापू टावर सहित कई अन्य योजनाओं की करेंगे समीक्षा, जानें इस टावर की खासियत

CM नीतीश ने निर्माणाधीन बापू टावर, मंत्री आवास की कार्य प्रगति का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details