पटना :आज रक्षाबंधन का त्योहार है. हर बहन अपने भाई की सलामती के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधती है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए और पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ में राखी बांधने की परंपरा की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन पेड़ों में राखी बांधने का काम करते हैं. इसका मकसद है लोग पेड़ों को अपने परिवार के सदस्य की तरह सुरक्षित रखें. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजधानी वाटिका स्थिति इको पार्क में पेड़ को राखी बांधी.
वृक्षारोपण भी किया :पटना के इको पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृक्षारोपण भी किया. सीएम ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक पार्क में पेड़ भी लगाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार मौजूद थे.
''रक्षाबंधन का त्योहार हमारी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है. जिस तरीके से बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, उसकी मंगल मंगल कामना करती है. भाई भी बहन की रक्षा का प्रण लेता है. आज प्रकृति भी हमारी शक्ति है, जिसे हम भक्ति करते हैं. पेड़ हमारे प्राण-वायु का सूचक है और आज हर आदमी को वृक्ष को बचाने का संकल्प लेना चाहिए.''-विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार