बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश के बेटे निशांत की होगी राजनीतिक पिच पर लॉन्चिंग? करीबी मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात - CM Nitish Kumar son Nishant - CM NITISH KUMAR SON NISHANT

बिहार में चर्चा है कि नीतीश कुमार के इंजीनियर बेटे निशांत राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. सवाल इस बात का है कि परिवारवाद का विरोध करने वाले नीतीश कुमार क्या अपने बेटे को राजनीति के मैदान में उतारेंगे? क्या पॉलिटिकल पिच पर नीतीश अपने बेटे को लॉन्च करेंगे. नीतीश के खास ने इस सवाल पर क्या कहा जानते हैं?

Etv Bharat
नीतीश के बेटे निशांत की पॉलिटिकल लॉन्चिंग? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 9:08 PM IST

नीतीश के बेटे निशांत की होगी पॉलिटिकल लॉन्चिंग? (Etv Bharat)

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले तीन दशक से भी बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं. 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, कुछ महीने छोड़ दें तो लगातार मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री के उत्तराधिकारी को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है. पार्टी में दो नंबर की कुर्सी जिसे भी दिया जाता है उत्तराधिकारी उसे बनाने की बात कही जाती रही है. लेकिन पार्टी में जो भी दो नंबर की कुर्सी पर बैठा है, उसे जदयू छोड़ना पड़ा है. बहरहाल, अब नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर भी चर्चा है.

नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री होगी? : पार्टी के कई नेता बयान दे रहे हैं कि निशांत में नीतीश कुमार जैसी क्षमता है. निशांत भी इंजीनियर हैं, इसलिए उनको जदयू की कमान संभालनी चाहिए. हालांकि नीतीश कुमार के नजदीकी और जदयू के वरिष्ठ नेता निशांत के राजनीति में एंट्री की बात को बेबुनियाद बता रहे हैं. इसके उलट बिहार की राजनीति में कई बड़े नेताओं के बेटे सक्रिय हैं.

ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

बिहार की राजनीति और परिवारवाद : लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, बेटी मीसा भारती, रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी, जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, जगन्नाथ मिश्रा जैसे दिग्गज नेताओं के बेटे भी सक्रिय हैं. कुछ तो विरासत को संभाल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति से दूरी बनाकर रखे हुए हैं. निशांत लगातार कहते रहे हैं की राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन जदयू के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा होती रहती है.

निशांत की जेडीयू में होगी एंट्री? : इस बार नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर भी चर्चा हो रही है कि राजनीति में आ सकते हैं. जदयू के कई नेताओं का बयान आया है कि पार्टी में कार्य करता चाहते हैं तो निशांत फ्रंट पर आएं. जदयू के नेता और खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल का कहना है जदयू के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि निशांत कुमार जैसा युवा नेतृत्व राजनीति में आए और फ्रंट पर खेलें.

''निशांत कुमार इंजीनियर हैं पढ़े लिखे हैं और उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है. जहां दूसरी तरफ अपने बेटे को राजनीति में फ्रंट पर लाने में कई नेता एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. निशांत कुमार को वह मौका नहीं मिला है. निशांत कुमार सक्षम हैं और बिहार की राजनीति में गुल खिला सकते हैं.''- विद्यानंद विकल, मगध प्रमंडल प्रभारी

'ये बेबुनियाद है..': नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर ऐसे अधिकृत रूप से पार्टी में कोई बयान नहीं आया है. यहां तक की निशांत कुमार के सवाल पर नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि''यह वेबुनियाद बात है. विजय चौधरी ने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता या नेता इस तरह के गंभीर मामलों में बयान नहीं दें. इससे कन्फ्यूजन होता है.''

'राजनीति में कोई रोकटोक नहीं' : निशांत कुमार को लेकर हो रही चर्चा पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि राजनीति में कोई भी आ सकता है. कोई रोक-टोक नहीं है. सभी को अपने बेटे को राजनीति में लाने का हक है, लेकिन राजनीति में वहीं सर्वाइव करेगा जिसे जनता पसंद करेगी.

नीतीश परिवारवाद के खिलाफ : नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आएंगे कि नहीं यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन नीतीश कुमार के नजदीकी विजय चौधरी के बयान से तो साफ लग रहा है कि इस तरह की चर्चा मुख्यमंत्री आवास में फिलहाल नहीं हो रही है, लेकिन निशांत की यदि भविष्य में राजनीति में एंट्री भी होती है तो जदयू में भूमिका क्या होगी यह देखना महत्वपूर्ण होगा. ऐसे बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार अब तक अपने परिवार के किसी सदस्य का एंट्री नहीं होने दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details