पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर विराम लगा दिया, जिसमें वह कह रहे थे कि 'चाचा स्वस्थ नहीं हैं.' इस बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए निशांत ने कहा कि, 'मेरे पिताजी पूरी तरह ठीक हैं, 100 प्रतिशत फिट.'
'पिताजी को ही फिर से मुख्यमंत्री बनाएं' : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ''पिताजी ने 19 साल तक लगातार बिहार का विकास किया है. बिहार की सेवा की है. हम जनता से अपील करेंगे कि लोग फिर से पिताजी को ही मुख्यमंत्री बनाएं. बिहार में एनडीए की ही सरकार बने. बिहार में ऐसे ही विकास के कार्य होते रहेंगे.''
राजनीति में आएंगे? 'हां.. हां.. ठीक है.. ठीक है..' : जब निशांत से सवाल किया गया कि क्या आप भी राजनीति में आएंगे? इस साल बिहार में चुनाव होना है. वैसे तो निशांत इस सवाल को टाल गए, पर जाते-जाते इतना जरूर कहा कि 'हां.. हां.. ठीक है.. ठीक है..'
राजनीति में अपनी रुचि बढ़ा रहे निशांत ! :अगर गौर से देखा जाए तो अमूमन निशांत कभी भी मीडिया से बात नहीं करते थे, लेकिन हाल के दिनों को मीडिया से बात भी करते हैं और अपने पिताजी के कार्य को लेकर भी बताते हैं. लोगों से नीतीश जी को वोट देने का भी अपील करते हैं. मतलब साफ है कि निशांत अब बिहार की राजनीति में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं.