बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नन्हे गायक ने रोक लिया सीएम का कारवां, 'जिया हो बिहार के लाला..' सुन गदगद हुए नीतीश - BHOJPURI SINGER ARYAN BABU

लिटिल स्टार के नाम से मशहूर नन्हे गायक सह अभिनेता आर्यन बाबू के भोजपुरी गाना सुनकर हंसने लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

भोजपूरी गायक के आर्यन बाबू के गाने को सुनते सीएम नीतीश कुमार
भोजपूरी गायक के आर्यन बाबू के गाने को सुनते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2025, 9:11 PM IST

पटना:भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े धुरंधरों को टक्कर देने 8 साल के आर्यन बाबू के गाने सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्कराने लगे. आर्यन बाबू ने नीतीश कुमार को भोजपुरी के तीन गाने सुनाए.आर्यन के गाने सुनने के बाद नीतीश के साथ खड़े जदयू एमएलसी संजय सिंह भी हंसने लगे. हालांकि कुछ देर गाना सुनने के बाद मुख्यमंत्री चले गए.

आर्यन के गाने सुनकर हंसने लगे नीतीश कुमार: दरअसल; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जदयू विधान पार्षद के आवास पर आयोजित महाराणा प्रताप स्मृति समारोह शामिल होने गए थे. मुख्यमंत्री कुछ देर बाद ही कार्यक्रम से निकलने लगे तभी एक नन्हे गायक आर्यन बाबू ने उन्हें रोक लिया और आर्यन बाबू मुख्यमंत्री की तारीफ में गाना शुरू कर दिया. नन्हे गायक के गायन पर मुख्यमंत्री हंसने लगे. आर्यन बाबू एक के बाद एक कई गानs मुख्यमंत्री की तारीफ में गये और मुख्यमंत्री शाबासी देते दिखे.

सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

आर्यन ने सीएम को दो मिनट रुकने का किया:मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होने के बाद जब जा रहे थे तो रास्ते में आर्यन बाबू ने 2 मिनट रुकने का आग्रह किया था और रास्ते में ही मुख्यमंत्री को रोककर गाना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के जितने भी नेता थे सब हंसने लगे. पहला गाना आर्यन बाबू ने गया सजा दो घर को रोशन से मेरे सरकार आए हैं.. और इसी तरह मुख्यमंत्री के तारीफ में आर्यन बाबू एक के बाद एक गाना गाते रहे.

साल ओढ़ाकर किया स्वागत:आर्यन बाबू के गाना सुनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने साल ओढ़ाकर नन्हे गायक को सम्मानित भी किया. जदयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर महाराणा स्मृति समारोह में आर्यन बाबू को पूरी टीम के साथ विशेष रूप से गाने के लिए बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें

सीएम के विवादित बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज परिवाद की सुनवाई टली, जानें कब मिली है तारीख?

Nitish Kumar Sorry : 'मैं माफी मांगता हूं', महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर नीतीश कुमार ने मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details