पटना:भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े धुरंधरों को टक्कर देने 8 साल के आर्यन बाबू के गाने सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्कराने लगे. आर्यन बाबू ने नीतीश कुमार को भोजपुरी के तीन गाने सुनाए.आर्यन के गाने सुनने के बाद नीतीश के साथ खड़े जदयू एमएलसी संजय सिंह भी हंसने लगे. हालांकि कुछ देर गाना सुनने के बाद मुख्यमंत्री चले गए.
आर्यन के गाने सुनकर हंसने लगे नीतीश कुमार: दरअसल; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जदयू विधान पार्षद के आवास पर आयोजित महाराणा प्रताप स्मृति समारोह शामिल होने गए थे. मुख्यमंत्री कुछ देर बाद ही कार्यक्रम से निकलने लगे तभी एक नन्हे गायक आर्यन बाबू ने उन्हें रोक लिया और आर्यन बाबू मुख्यमंत्री की तारीफ में गाना शुरू कर दिया. नन्हे गायक के गायन पर मुख्यमंत्री हंसने लगे. आर्यन बाबू एक के बाद एक कई गानs मुख्यमंत्री की तारीफ में गये और मुख्यमंत्री शाबासी देते दिखे.
आर्यन ने सीएम को दो मिनट रुकने का किया:मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होने के बाद जब जा रहे थे तो रास्ते में आर्यन बाबू ने 2 मिनट रुकने का आग्रह किया था और रास्ते में ही मुख्यमंत्री को रोककर गाना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के जितने भी नेता थे सब हंसने लगे. पहला गाना आर्यन बाबू ने गया सजा दो घर को रोशन से मेरे सरकार आए हैं.. और इसी तरह मुख्यमंत्री के तारीफ में आर्यन बाबू एक के बाद एक गाना गाते रहे.