पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पूर्व की लालू राबड़ी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले वाला कुछ करता था जी? हम ही लोग ने (भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए ) एक साथ मिलकर बिहार का विकास किया है. मुख्यमंत्री ने कहा बीच में दो बार फालतू का इधर-उधर हो गये, अब हम लोग ऐसा नहीं करेंगे हम लोग एक साथ रहेंगे.
''2005 में जब हम आए थे तो क्या स्थिति थी? शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. अब कितने बजे तक लोग जाते हैं. लड़का-लड़की 11 बजे तक घूमता है, पहले कुछ नहीं था. पहले वाले लोगों ने कुछ नहीं किया. हम ही लोगों ने आपस में मिलकर सब कुछ किया है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
याद आए अटल बिहारी वाजपेयी :दरअसल, रविदास जयंती के मौके पर आज पटना के बापू सभागार में विकास मित्र वर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए और लोगों को संबोधित भी किया. नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार में हमको मंत्री बनाया था. उन्होंने ही हमको बिहार का मुख्यमंत्री बनाया.
''जान लीजिए हम हर जगह घूम रहे हैं. अधिकारियों को कह रहे हैं कि कहीं कोई कमी है तो उसे पूरा कीजिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विकास के लिए हर प्रकार का काम किया जा रहा है. उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाता रहेगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार