बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में लड़का-लड़की 11 बजे तक घूमता है', बोले नीतीश- 'अब इधर-उधर नहीं जाएंगे' - NITISH KUMAR

सीएम नीतीश कुमार ने फिर से अपना स्टैंड क्लियर किया. साथ ही लालू राज पर हमला भी किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 4:51 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पूर्व की लालू राबड़ी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले वाला कुछ करता था जी? हम ही लोग ने (भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए ) एक साथ मिलकर बिहार का विकास किया है. मुख्यमंत्री ने कहा बीच में दो बार फालतू का इधर-उधर हो गये, अब हम लोग ऐसा नहीं करेंगे हम लोग एक साथ रहेंगे.

''2005 में जब हम आए थे तो क्या स्थिति थी? शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. अब कितने बजे तक लोग जाते हैं. लड़का-लड़की 11 बजे तक घूमता है, पहले कुछ नहीं था. पहले वाले लोगों ने कुछ नहीं किया. हम ही लोगों ने आपस में मिलकर सब कुछ किया है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

देखें नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं ने क्या कहा (Etv Bharat)

याद आए अटल बिहारी वाजपेयी :दरअसल, रविदास जयंती के मौके पर आज पटना के बापू सभागार में विकास मित्र वर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए और लोगों को संबोधित भी किया. नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार में हमको मंत्री बनाया था. उन्होंने ही हमको बिहार का मुख्यमंत्री बनाया.

खचाखच भरा बापू सभागार (Etv Bharat)

''जान लीजिए हम हर जगह घूम रहे हैं. अधिकारियों को कह रहे हैं कि कहीं कोई कमी है तो उसे पूरा कीजिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विकास के लिए हर प्रकार का काम किया जा रहा है. उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाता रहेगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

रविदास जयंती पर पुष्प अर्पित करते नीतीश कुमार (Etv Bharat)

BJP नेताओं ने नीतीश की जमकर की तारीफ : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री की तारीफ की. कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत में सबसे अधिक योगदान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग देने वाले हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एससी एसटी वर्ग के लिए हर प्रकार के काम किये जा रहे हैं.

विकास मित्र वर्द्धन कार्यक्रम में पहुंचे लोग (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें :-

'नीतीश राज आज भी है और कल भी रहेगा', दिलीप जायसवाल का 'बिहार में का बा' सुनिए

हिंदी पट्टी वाले राज्यों में BJP का अपना सीएम फेस, लेकिन बिहार में नीतीश के भरोसे क्यों?

'केंद्र सरकार का ये बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी..' सीएम नीतीश कुमार ने की Budget की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details