बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2 बार गलती से इधर-उधर चले गए थे..अब साथ रहेंगे', अमित शाह के दौरे से पहले समीक्षा बैठक में बोले नीतीश - CM NITISH KUMAR

गोपालगंज प्रगति यात्रा के समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश ने फिर कहा कि वो गलती से 2 बार इधर-उधर चले गए थे, अब साथ रहेंगे-

सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक
सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 10:35 PM IST

गोपालगंज:प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, "हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे, अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे."

अमित शाह का बिहार दौरा : ये बयान ऐसे वक्त पर आया जब अमित शाह प्रकाश पर्व पर बिहार आने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर लालू यादव ने दरवाजा खुला रहने का बयान दिया था. हालांकि अपने प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश का पूरा फोकस बिहार और उसका विकास रहा.

अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करते सीएम नीतीश (ETV Bharat)

बिहार के विकास में निरंतर योगदान: मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 से बिहार के लोगों ने उन्हें काम करने का मौका दिया, जिसके बाद से राज्य में विकास की गति बढ़ी है. उन्होंने बताया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी. तब लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने से डरते थे, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था नहीं थी, सड़कें जर्जर थीं, और शिक्षा का स्तर ठीक नहीं था.

विकास कार्यों का विस्तार : मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 के बाद बिहार में हर क्षेत्र में विकास कार्य किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान कोई भेदभाव नहीं किया गया और हर वर्ग के लिए विकास किया गया. राज्य में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गईं, जैसे कि कब्रिस्तानों की घेराबंदी, मंदिरों की चहारदीवारियों का निर्माण, सड़क-सेतु निर्माण, और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार.

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार : मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि 2006 से सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए पोशाक योजना और साइकिल योजना शुरू की गई, जिससे बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार किया गया है, और अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हजारों मरीजों का इलाज हो रहा है.

महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं : मुख्यमंत्री ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाओं का उल्लेख किया, जैसे कि पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस में 35 प्रतिशत महिला आरक्षण, और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण.

स्वयं सहायता समूहों का विस्तार : मुख्यमंत्री ने बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या में बढ़ोतरी की जानकारी दी और बताया कि राज्य में अब 10 लाख 61 हजार स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनसे 1 करोड़ 31 लाख महिलाएं जुड़ी हैं.

रोजगार और सरकारी नौकरियों के प्रयास : उन्होंने बताया कि 2020 तक 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी थी, और अब तक 9 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. अगले कुछ वर्षों में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है, और 34 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.

जाति आधारित गणना और गरीब परिवारों की मदद: मुख्यमंत्री ने बिहार में जाति आधारित गणना कराए जाने की जानकारी दी और बताया कि 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है.

जिलाधिकारी का प्रस्तुतीकरण : इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया और इन योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details