पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बिहार सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.
पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक: जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुई. जहां सीएम को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अधिकारियों ने दी. मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी बेहतर हो इसके लिए भी निर्देश दिया जिसे लोगों को आने-जाने में ज्यादा समय ना लगे.
''एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए जो भी जरूरी कार्य है वह किया जाए. पटना हवाई अड्डा के सुचारू आवागमन को लेकर विस्तारीकरन कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे दिया जाएगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सरकार कर रही 1200 करोड़ रुपये खर्च: पटना हवाई अड्डा के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी भी निरीक्षण में मौजूद थे. बता दें कि जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा के विस्तारिकरण कार्य पर 1200 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार खर्च कर रही है.
2018 से चल रहा है विस्तारीकरण कार्य: पटना हवाई अड्डा प्रमुख मंत्री लगभग 1 घंटा तक रुके और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश देकर लौटा आये. पटना हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का कार्य 2018 से चल रहा है 6 साल हो गया है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है. पहले फंड की कमी के कारण भी काम धीमा चला लेकिन केंद्र सरकार ने राशि दे दी है 1200 करोड़ से अधिक के विस्तारित कारण कार्य पर केंद्र सरकार राशि खर्च कर रही है.