बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लंदन में CM नीतीश ने की प्रवासी बिहारियों से मुलाकात, गांधी के योगदान और स्कॉटिश प्रेरणा पर हुई चर्चा - CM Nitish Kumar

Nitish Kumar Foreign Trip: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने ब्रिटेन में प्रवासी बिहारियों से मुलाकात की और गांधी के योगदान और स्कॉटिश प्रेरणा पर चर्चा हुई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 11:12 AM IST

पटना: अपने ब्रिटेन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लंदन में प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात की. विश्व फलक पर गांधी के योगदान और स्कॉटिश प्रेरणा पर भी चर्चा की गई. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान बिहार मूल के स्कॉटिश प्रोफेसर ध्रुव कुमार, स्कॉटिश राजनेताओं और शिक्षाविद शरद झा, देवेंद्र त्यागी जैसे लोगों से मुलाकात की.

महात्मा गांधी के विचार पर चर्चा

महात्मा गांधी के विचारों पर चर्चा: बिहारी डायस्पोरा के लोगों ने नीतीश कुमार के साथ आज की दुनिया में महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण योगदान, विशेष रूप से चंपारण से उत्पन्न स्वतंत्रता के विचार पर विस्तार से चर्चा की. कैसे महात्मा गांधी के विचार स्कॉटिश स्वतंत्रता के लिए प्रेरणा बने इस पर विस्तार से चर्चा हुई है. सभी ने महात्मा गांधी के स्थाई विरासत और बिहारी और स्कॉटिश समुदायों के बीच साझा मूल्यों के प्रमाण साझा किए.

सीएम की प्रवासी बिहारियों से मुलाकात

भेंट में मिली एलेक्स सैल्मंड की पुस्तक:सीएम से बातचीत के दौरान गांधियन पीस सोसायटी के सेक्रेटरी प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने नीतीश कुमार को गांधी की एक प्रतिमा भेंट की है. इसमें गांधी के सिद्धांतों के अस्थाई प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने सिक्योरिटी स्वतंत्रता आंदोलन और वैश्विक आकांक्षाओं के बीच संबंध के प्रतीक एलेक्स सैल्मंड की पुस्तक 'द ड्रीम शैल नेवर डाई' की एक प्रति सीएम नीतीश को उपहार में दी. इसके अलावा बिहारी मूल के लोगों ने नीतीश कुमार को बताया कि किस प्रकार वह अपने लोक कलाओं को स्कॉटलैंड में भी प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details