पटनाः बिहार के पटना में 33 करोड़ की लागत से हाईटेक तारामंडल का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह मौजूद रहे. हाईटेक तारामंडल का पहला शो शाम में शुरू किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने भी शो का आनंद उठाया.
अत्यधिक सिस्टम से लैसः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने इस मौके पर कहा कि देश का सबसे बेहतरीन तारामंडल बनकर तैयार हुआ है. सभी अत्याधुनिक उपकरण और अत्यधिक सिस्टम से यह तारामंडल लेस है और बच्चों को यहां सौरमंडल की विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी. आने वाले दिनों में सरकारी स्कूलों के बच्चों का यहां भ्रमण कराया जाएगा.
"हिन्दुस्तान के सबसे बेस्ट तारामंडल के रूप में विकसित किया गया है. जितने नए संसाधन है, इसमें उपयोग किया गया है. यहां पर विज्ञान के सभी रूपों को दर्शाया गया है. यहां पर प्लैनेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी."-सुमित सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
लोगों को मिलेगी जानकारीः तारामंडल के निदेशक अनंत कुमार ने कहा कि अत्यधिक आरजीबी टेक्नोलॉजी से यह तारामंडल लैस है. पूरी तरह से डिजिटल है. हर रंग की इसमें पहचान हो जाती है. गहरा लाल, हल्का लाल, गुलाबी लाल सभी रंग बारीक तरीके से अलग होते हैं. आकाशगंगा के विभिन्न घटनाक्रम को तारामंडल परिसर में खूबसूरत तरीके से स्थापित किया गया है. विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग अपनी जानकारी को समृद्ध कर सकते हैं.