पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारलोकसभा चुनाव के आखिरी फेज के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. वह आज गृह जिले नालंदा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. नालंदा में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से वर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार को फिर से मैदान में उतारा है. पिछले 28 सालों से नालंदा में नीतीश कुमार का ही सिक्का चलता रहा है. उनके नाम पर ही वहां जेडीयू को लगातार जीत मिलती रही है.
नालंदा में नीतीश का तूफानी दौरा: नालंदा के हिलसा में मुख्यमंत्री आज जनसभा करने के बाद रोड शो भी करेंगे. एक तरह से मुख्यमंत्री का आज पूरे नालंदा में जनसंपर्क अभियान चलेगा और लोगों से अपने लिए समर्थन मांगेंगे. लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री 60 से अधिक विधानसभा कर चुके हैं. आधा दर्जन रोड शो भी किया है.
अंतिम चरण के लिए लगाया जोर: प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने के साथ कई जनसभा में भी शामिल हुए हैं. हालांकि कई जनसभा में मुख्यमंत्री मौजूद भी नहीं रहे हैं. ऐसे एनडीए के दिग्गज भी लगातार अपनी ताकत लगा रहे हैं. 25 मई को प्रधानमंत्री की बक्सर, करकट और पटना के विक्रम में सभा हुई थी. वहीं अमित शाह और जेपी नड्डा भी लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं.
सभी 8 सीटों पर एनडीए का कब्जा:अंतिम चरण में नालंदा के अलावे पाटलिपुत्र, पटना साहिब, काराकाट, आरा, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद में लोकसभा का चुनाव होना है. इसमें से जहानाबाद और नालंदा जेडीयू की सीटिंग सीट है. वैसे सभी 8 सीटों पर 2019 में एनडीए को जीत मिली थी. 2019 में काराकाट सीट भी जेडीयू के पास थी लेकिन इस बार गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा को यह सीट दी गई है.
ये भी पढ़ें:'नालंदा अगर रोम है, तो नीतीश कुमार हैं पोप', सवाल- कितनी चुनौती दे पाएगा महागठबंधन? जानिये पूरा समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024