पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 24 अप्रैल को अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. दूसरे चरण में होने वाली पांचों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों से बातचीत की और फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने विजय कुमार चौधरी और पार्टी के अन्य नेताओं से पांचों सीटों की तैयारी और स्थिति को लेकर चर्चा की. बता दें कि दूसरे चरण की सभी पांच सीट कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
"हम लोगों का अभियान सही ढंग से चल रहा है. और बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग हो रही है. हमारी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं मुख्यमंत्री ने भी आज पार्टी कार्यालय में पहुंचकर पूरी जानकारी ली है. दूसरे चरण में सभी सीट जदयू के हैं और सभी सीटों पर जो फीडबैक है उसमें 2019 से भी बेहतर रिजल्ट आएगा."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री
मुंगेर में पीएम की सभा में मौजूद रहेंगे सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अचानक आज पार्टी कार्यालय पहुंचे तो पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी कि उन्हें चुनाव के कार्य में नहीं लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय के नेताओं को इसे देखने का निर्देश दिया. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेर में जनसभा करने वाले हैं. इसको लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 26 अप्रैल को मुंगेर में जो सभा है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठादांव पर: दूसरे चरण में अजीत शर्मा, दुलाल चंद्र गोस्वामी, तारिक अनवर, पप्पू यादव, बीमा भारती, मोहम्मद जावेद, अख्तरूल ईमान जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. सबसे रोचक मुकाबला पूर्णिया और किशनगंज का है. पूर्णिया में पप्पू यादव के मैदान में आने से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. वहीं किशनगंज में अख्तरुल इमान एआईएमआईएम के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं.