बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, चुनाव के मद्देनजर इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - NITISH CABINET MEETING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 फरवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल हॉल में शाम 4 बजे से मीटिंग शुरू होगी.

nitish cabinet meeting
नीतीश कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 10:17 AM IST

पटना:मंगलवार कोनीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल हॉल में 4:00 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. इससे पहले 13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसमें 51 एजेंडे पर मुहर लगी थी.

बिहार कैबिनेट में पास होंगे अहम प्रस्ताव: पिछली कैबिनेट बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की 19000 किलोमीटर से अधिक की लंबाई में ग्रामीण पथों के निर्माण और रखरखाव को लेकर 17,266 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी. इसके अलावे भी कई फैसले लिए गए थे. इस बार भी कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं पर मुहर: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा समाप्त हो गई है और उसके बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर से प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार ने पटना सहित कई जिलों में हजारों करोड़ की जो घोषणा की है, उसे कैबिनेट में स्वीकृति दी जा सकती है.

नौकरी और रोजगार पर हो सकते हैं फैसले:इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी और रोजगार को लेकर भी फैसला सरकार ले सकती है. विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. विधानसभा बजट सत्र में नीतीश सरकार की तरफ से कई विधेयक लाने की भी तैयारी है तो सदन में पेश किए जाने से पहले कैबिनेट में उस पर भी मुहर लग सकती है.

38 जिलों में हुई थी प्रगति यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 38 जिलों में प्रगति यात्रा की है. 4 फरवरी को जब कैबिनेट की बैठक हुई थी, तब उसमें 136 एजेंडों पर मुहर लगी थी, इसमें से ज्यादातर एजेंडे मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित थे. इस बार भी अधिकांश एजेंडा प्रगति यात्रा से संबंधित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट ने दी सौगात, 51 एजेंडों पर लगाई मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details