पटना:मंगलवार कोनीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल हॉल में 4:00 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. इससे पहले 13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसमें 51 एजेंडे पर मुहर लगी थी.
बिहार कैबिनेट में पास होंगे अहम प्रस्ताव: पिछली कैबिनेट बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की 19000 किलोमीटर से अधिक की लंबाई में ग्रामीण पथों के निर्माण और रखरखाव को लेकर 17,266 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी. इसके अलावे भी कई फैसले लिए गए थे. इस बार भी कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं पर मुहर: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा समाप्त हो गई है और उसके बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर से प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार ने पटना सहित कई जिलों में हजारों करोड़ की जो घोषणा की है, उसे कैबिनेट में स्वीकृति दी जा सकती है.