पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहारवासियों को संबोधित किया और एक-एक कर अपने कामों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर भी जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ किया है ये लोग ? अपने घर को बढ़ाया है, अपनी जगह पत्नी को बना दिया, बेटा-बेटी यही सब करते रहा. हम लोगों ने कभी ऐसा नहीं किया.
अचानक हाथ जोड़ कर पत्रकारों से करने लगे आग्रह:वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों की तरफ देखते हुए कहा कि आप सब लोग पत्रकार मित्र हैं, हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि पुरानी बात को भी लिख दीजिए. हमसे अगर नाराज हैं तो क्या कहेंगे... लेकिन हम तो काम करते हैं. हम आप लोगों के प्रति नाराज नहीं हैं. हम सब दिन आपके प्रति इज्जत और सम्मान करते रहेंगे. हम कभी किसी के खिलाफ नहीं बोलते हैं. हम यही कहेंगे कि कि पहले क्या था और आज क्या किया गया है ? यह लोगों को बताइए.
"अपने घर को बढ़ाया है. पहले अपनी जगह पत्नी को बना दिया. फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया. हम लोगों ने कभी ऐसा नहीं किया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक मदद बजट में इस बार बिहार को कई क्षेत्र में मदद दी गई है. हम खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हैं."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नौकरी के सवाल पर तेजस्वी पर भी निशाना: नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ भी बयान देता है और छपते रहता है, क्या किया है?. हमलोग शुरू से युवाओं को सरकारी नौकरी देने को लेकर काम कर रहे हैं. बीच में कुछ लोग हमारे साथ आ गए और इधर-उधर कुछ भी बोलते रहे. हमलोग नौकरी और रोजगार देने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.
2005 से 10 गुना बढ़ चुका है बिहार का बजट:गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, किसी भी क्षेत्र को उठा लीजिए. बिहार क्या हालात थे? बिहार का बजट कितना था, अब कितना है?. 2005 में बिहार का बजट 28000 करोड़ था. हम लोगों को जब सत्ता मिली तो 2006-7 में उसको बढ़कर 34000 किया और उसके बाद तेजी से बजट का आकार बढ़ा 278000 हजार करोड़ का बजट हो गया. 2005 से अब तक 10 गुना बढ़ गया है बजट.