बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार पहुंचे मां के दरबार, शीतला माता, बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी में की पूजा अर्चना - DURGA PUJA

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुर्गा पूजा पर विभिन्न पूजा पंडालों में जा रहे हैं. महसप्तमी के बाद महअष्टमी को भी वह पहुंचे. पढ़ें खबर.

मां के दरबार में CM नीतीश कुमार
मां के दरबार में CM नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2024, 4:33 PM IST

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे . सीएम नीतीश ने 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' अंतर्गत विशेष योजना मद से प्राचीन विरासत स्थल मां शीतला मंदिर अगमकुआं के परिसर की चाहरदिवारी एवं सुविधाओं के विकास कार्य का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की.

नीतीश कुमार ने की पूजा अर्चना : पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी. मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री ने बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

पूजा करते CM नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मां भगवती से राज्यवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद : मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की. मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के साथ थे.

मां दुर्गा की आरती करते CM नीतीश कुमार. (ETV Bhatat)

कल भी पहुंचे थे पूजा पंडाल :मुख्यमंत्री ने मंदिर में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के बाद से हर साल मां के दरबार में पहुंच रहे हैं. सप्तमी को मुख्यमंत्री खाजपुरा और शेखपुरा स्थित पंडालों में जाकर मां भगवती की पूजा अर्चना की थी.

लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नीतीश कुमार. (ETV Bhatat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details