पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की नई टीम की घोषणा कर दी है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंहको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पूर्व सांसद केसी त्यागी राजनीतिक सलाहकार के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं आलोक कुमार सुमन को फिर से जेडीयू का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
कौन-कौन बने हैं राष्ट्रीय महासचिव?:संजय झा, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, मगंनी लाल मंडल, आफाक अहमद, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशा परवीन, रामसेवक सिंह, कपिल हरिश्चंद्र, इंजीनियर सुनील और राज सिंह मान को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.
देखें राष्ट्रीय सचिव की सूची:राजीव रंजन प्रसाद, विद्या सागर निषाद, अनूप पटेल, दयानंद राय संजय कुमार और मोहम्मद निसार को राष्ट्रीय सचिव की अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावे पूर्व विधायक राजीव रंजन को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.
ललन सिंह की पुरानी टीम पर चली कैंची: जेडीयू की इस नई टीम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कुल 22 लोग हैं. हालांकि पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के नजदीकी राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह को इस बार जगह नहीं दी गई है. इसके अलावे संतोष कुमार कुशवाहा, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गुलाम रसूल बलियावी, दसई चौधरी, आरपी मंडल, गिरधारी यादव, विजय कुमार मांझी, राजकुमार शर्मा, कमर आलम, धनंजय सिंह, संजय वर्मा और रविंद्र प्रसाद सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई है.
कौन हैं वशिष्ठ नारायण सिंह?:76 साल के वशिष्ठ नारायण सिंह जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता हैं. वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अभी राज्यसभा के सांसद हैं. उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है. समता पार्टी के जमाने से वह उनके साथ हैं. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से पिछले कुछ समय से वह राजनीतिक रूप से बहुत अधिक सक्रिय नहीं थे.