हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024: कुरुक्षेत्र में सीएम सैनी ने लगाई झाड़ू, किया स्वच्छता महाअभियान का आगाज - CM NAYAB SWEEPS IN KURUKSHETRA

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 से पहले सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में झाड़ू लगाई. साथ ही लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई.

CM  Saini sweeps in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में सीएम सैनी ने लगाया झाड़ू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 2:34 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र में झाड़ू लगाते नजर आए. झाड़ू लगाकर सीएम ने स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत की है. साथ ही सीएम ने स्वच्छता को लेकर लोगों को शपथ भी दिलाई. इस महाअभियान का शुभारंभ शेख चेहली मकबरे से किया गया है. क्षेत्र के हजारों लोग इस अभियान में शामिल हुए.

लोगों से सहभागिता की अपील: इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" के साथ-साथ हमें "स्वच्छ हरियाणा, स्वस्थ हरियाणा" भी बनाना है. स्वच्छता से बीमारियां दूर होती है. स्वच्छता अभियान में हरियाणा को देश में 14वें स्थान की जगह अपनी जगह टॉप पायदान में बनानी है. हमारा प्रयास रहेगा कि धर्म नगरी कुरुक्षेत्र स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर रहे. वहीं पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने प्रदेशवासियों और नगर वासियों से आह्वान किया कि वह आगे आएं और इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 (ETV Bharat)

सफाई को लेकर तैयार किए गए 18 जोन:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत शहर को 18 सेक्टरों में बांटा गया है. सीएम ने कहा है कि इस 18 जोन में शहर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ आरडब्लयूए अपना योगदान देंगी. साथ ही हर सेक्टर के लिए एक नोडल अधिकारी की डयूटी लगाई गई है.

शहर के 18 जोन:

  • पहले जोन में पिपली सेक्टर 2, 3, 30 और जिंदल सिटी, गीता द्वार पिपली को शामिल किया गया है.
  • दूसरे जोन में सेक्टर 5 की मार्केट, देवीदासपुरा, सेक्टर 7 को शामिल किया गया है.
  • तीसरे जोन में राधा स्वामी सतसंग भवन, सेक्टर 4, 8, 9, लोटस ग्रीन सिटी, पावर ग्रिड रोड को शामिल किया गया है.
  • चौथे जोन में स्टेडियम, उपायुक्त कार्यालय, कोर्ट, सेक्टर 13 और 10 को शामिल किया गया है.
  • पांचवें जोन में भगवान नगर कॉलोनी, पुलिस लाइन, डीडी कॉलोनी, न्यू बस स्टैंड को शामिल किया गया है.
  • छठे जोन में मोहन नगर, वशिष्ठ कॉलोनी, जिंदल हाऊस को शामिल किया गया है.
  • 7वें जोन में गांधी नगर, कीर्ति नगर को शामिल किया गया है.
  • 8वें जोन में ज्योति नगर, बैंक कॉलोनी, गीता कॉलोनी, सेक्टर 17 को शामिल किया गया है.
  • 9वें जोन में न्यू कॉलोनी, ब्रहमा कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, सुभाष मंडी को शामिल किया गया है.
  • 10वें जोन में पटियाला बैंक कॉलोनी, 7बी, ब्रहमा चौक को शामिल किया गया है.
  • 11वें जोन में सलारपुर रोड, आकाश नगर, अनाज मंडी, एनआईटी, नगरपरिषद की सीमा को शामिल किया गया है.
  • 12वें जोन में मां भद्रकाली मंदिर, जिंदल पार्क, शांति एन्क्लेव, पार्स एन्क्लेव को शामिल किया गया है.
  • 13वें जोन में स्थानेश्वर मंदिर, शेख चेहली मकबरा, खेडा ऐरिया शामिल है.
  • 14वें जोन में पुराना बाजार, शास्त्री मार्केट, गऊशाला बाजार शामिल है.
  • 15वें जोन में जय भारती ऐरिया, पारस राम, राम नगर, दुर्गा नगर, कल्याण नगर, प्रोफेसर कॉलोनी शामिल है.
  • 16वें जोन में शांति नगर, दीदार नगर और न्यू कॉलोनी को शामिल किया गया है.
  • 17वें जोन में ब्रह्मसरोवर ऐरिया, सन्निहित सरोवर, बिरला मंदिर, पैनोरमा शामिल है.
  • 18वें जोन में ग्राम पंचायत ज्योतिसर को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, तंजानिया होगा पार्टनर देश, ओडिशा पार्टनर स्टेट बनेगा

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, सीएम नायब सैनी ने बताया शेड्यूल, तंजानिया भागीदारी देश

Last Updated : Nov 27, 2024, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details