हिसार: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल महिला छात्रावास का उद्घाटन किया. इस अवसर पर ओ पी जिंदल सभागार में उपस्थित जनसमूह को उन्होंने संबोधित किया. इस बीच सीएम ने हिसार में कैंसर अस्पताल समेत तीन घोषणाएं की है. साथ ही अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को 31 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
सीएम ने चिकित्सकों को सलाह देते हुए कहा कि जो मरीज दाखिल होते हैं, उनके साथ अच्छे से पेश आएं. इमरजेंसी डयूटी देने वाले चिकित्सकों को सरकारी गाड़ी की सुविधा दी जाएगी. अगर चिकित्सक मरीज से अच्छे से बातचीत कर लें तो उनकी आधी बीमारी तो अपने आप ही ठीक हो जाती है.
पूर्व सांसद डीपी वत्स ने रखा मांग पत्र : इस दौरान राज्य सभा के पूर्व सांसद डीपी वत्स ने सीएम के समक्ष मांग पत्र रखा जिसमें कैंसर अस्पताल सहित अन्य मागें पूरी करने का सीएम ने आश्वासन दिया. सावित्री जिदंल द्वारा दिए गए पत्र में भी जिक्र किया गया कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को कैंसर अस्पताल बनाया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि सभी प्रकार की डोकोमेशन पूरी करके फाइल उनके पास भेजी जाए. सरकारी नियमों के अनुसार पूरा किया जाएगा.