हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम की डॉक्टरों को सलाह- मरीजों से अच्छे से पेश आएं, इमरजेंसी ड्यूटी में मिलेगी सरकारी गाड़ी की सुविधा - CM NAYAB SAINI

सीएम नायब सैनी ने चिकित्सकों को सलाह देते हुए कहा कि जो मरीज दाखिल होते हैं, उनके साथ अच्छे से पेश आएं.

CM NAYAB SAINI
हिसार में सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 10:43 AM IST

हिसार: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में सावित्री जिंदल खेल परिसर और सीता राम जिंदल महिला छात्रावास का उद्घाटन किया. इस अवसर पर ओ पी जिंदल सभागार में उपस्थित जनसमूह को उन्होंने संबोधित किया. इस बीच सीएम ने हिसार में कैंसर अस्पताल समेत तीन घोषणाएं की है. साथ ही अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को 31 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

सीएम ने चिकित्सकों को सलाह देते हुए कहा कि जो मरीज दाखिल होते हैं, उनके साथ अच्छे से पेश आएं. इमरजेंसी डयूटी देने वाले चिकित्सकों को सरकारी गाड़ी की सुविधा दी जाएगी. अगर चिकित्सक मरीज से अच्छे से बातचीत कर लें तो उनकी आधी बीमारी तो अपने आप ही ठीक हो जाती है.

हिसार में सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)

पूर्व सांसद डीपी वत्स ने रखा मांग पत्र : इस दौरान राज्य सभा के पूर्व सांसद डीपी वत्स ने सीएम के समक्ष मांग पत्र रखा जिसमें कैंसर अस्पताल सहित अन्य मागें पूरी करने का सीएम ने आश्वासन दिया. सावित्री जिदंल द्वारा दिए गए पत्र में भी जिक्र किया गया कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को कैंसर अस्पताल बनाया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि सभी प्रकार की डोकोमेशन पूरी करके फाइल उनके पास भेजी जाए. सरकारी नियमों के अनुसार पूरा किया जाएगा.

हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी : सीएम ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में राजस्थान और पंजाब के लोग भी आते हैं. हमने हिसार के हवाई अड्डे का भी नाम महाराज अग्रसेन हवाई अड्डा रखा है. हवाई अड्डे का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. इसके उद्घाटन के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी से समय मांगा जा रहा है. वैश्य समाज की मांग को मानते हुए अग्रोहा पयर्टन स्थल को विकसित किया जाएगा. यहां टीले की खुदाई के लिए मंजूरी दे दी गई है. ऐतिहासिक धरोहर राखी गढी की अग्रोहा की पुरातत्व साइट के तौर पर तैयार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :नए साल 2025 में शुरू होगा पंचकूला का मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल! चुनाव से पहले हुआ था उद्घाटन

इसे भी पढ़ें :हरियाणा CMO में बड़ा फेरबदल, पूर्व सीएम मनोहर लाल की टीम को हटाया, नए अफसर किए गए नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details