चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गत दिवस अंबाला लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया समेत अन्य नेताओं के साथ पंचकूला के रायपुररानी में आयोजित`विजय संकल्प रैली' में पहुंचे. यहां उन्होंने दिग्विजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला से गठबंधन टूटने के बाद लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद के गिरेबान में झांकें कि उन्होंने क्या किया है क्या नहीं किया. दुष्यंत चौटाला के ही विधायक ने विधानसभा में किस तरह की बात उसके खिलाफ कही है.
पार्टी विधायकों ने ही लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 'दुष्यंत चौटाला को समझना चाहिए कि उनके विधायक जो उनकी पार्टी के सिंबल पर चुने गए. उनपर भ्रष्टाचार को लेकर जिस प्रकार भला-बुरा कह रहे हैं, उसे समझना चाहिए'. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में यदि कोई अर्जी मिलती है तो जांच करवाई जाएगी.
भ्रष्टाचार करने पर होगी सख्त कार्रवाई:मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शिता के आधार पर काम करती है. भले ही पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहे और अब वह बतौर मुखिया देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं है. जो कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.