रोहतक:हरियाणा में बढ़ता क्राइम चिंता का विषय बनता जा रहा है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी बढ़ते क्राइम को लेकर सवाल से तीखे सवाल किए थे. अब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी बढ़ते क्राइम को लेकर चुप्पी तोड़ी है. ऐसे में सीएम ने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है कि या तो अपराध का रास्ता छोड़ दे या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने थाईलैंड से अपराधी को लाने के लिए पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस तत्परता के साथ काम कर रही है.
सीएम ने की पुलिस प्रशासन की सराहना: बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार देर शाम को रोहतक में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनके साथ पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद थे. नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में अपराध के ज्यादा आंकड़े थे. तथा एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती थी. जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है. तथा जीरो FIR की जा रही है. सरकार की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है.
कांग्रेस पर बरसे सीएम सैनी: मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान प्रदेश में बदली भर्ती व भूमि में जमकर भ्रष्टाचार किया गया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आम जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी के झूठ को बेनकाब करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा पत्र में जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया. जनता कांग्रेस शासनकाल के दौरान त्राहि-त्राहि कर रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से देश में आपातकाल लागू किया गया. तथा इस दौरान प्रेस का भी गला घोटा गया.