हरियाणा

haryana

करनाल में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- झूठ पर जिंदा है विपक्ष, खटाखट झूठ और फटा-फट लूट का है DNA - CM Nayab Saini on Congress

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 3:16 PM IST

CM Nayab Saini on Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. ऐसे में वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार तेज हो रहा है. सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी है. लोगों के बीच झूठ का नकाब पहनकर जाते हैं. लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है. सीएम ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.

CM Nayab Saini on Congress
CM Nayab Saini on Congress (Etv Bharat)

करनाल:हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रैलियों का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को करनाल के तरावड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और जमकर सवाल दागे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमसे हिसाब मांग रही है. थोड़ा अपने कार्यकाल पर भी हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिनके खुद के खाते खराब हैं, वे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं. इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का डीएनए ही लोगों का शोषण करने वाला हो, वह विकास का दावा कैसे कर सकती है.

सीएम का कांग्रेस पर तंज: वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस से 15 सवाल पूछे थे, लेकिन एक का भी जवाब नहीं दे पाए. कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी है. कांग्रेस की वफादारी सिर्फ एक ही परिवार के प्रति है. जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर भी सीएम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही भ्रष्टाचारी के दल हैं. पहले लोगों के बीच झूठ का नकाब पहनकर जाते हैं. लेकिन लोग भी समझ चुके हैं. अब जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं है.

कांग्रेस पर सीएम का आरोप: वहीं, सीएम ने कहा कि मैं राहुल गांधी और हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि हमारे हरियाणा प्रदेश के हर घर से जवान आर्मी के अंदर है और मजबूती से आतंकवाद के प्रति खड़े होकर उसका सामना करते है. आपने उन आतंकियों को सम्मान देने की बात अपने मेनिफेस्टो के अंदर लिखी है. कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करे कि क्या आतंकियों को सहयोग करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. हमारे जवान दिन रात हमारी सीमाओं की रक्षा सुरक्षा के लिए खड़े होते हैं. हमारे जवान उन आतंकियों को रोकने का काम करते हैं और ये लोग उन आतंकियों को शहीद का दर्जा देने का समर्थन कांग्रेस पार्टी कर रही है.

'जेजेपी में घुटन महसूस कर रहे थे नेता': वहीं, जेजेपी के दूसरी पार्टियों में शामिल होने पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जेजेपी की नीतियां और सोच, जेजेपी को ही कबूल है. लंबे समय से जेजेपी के नेता घुटन महसूस कर रहे थे. बीजेपी के अंदर अब वे सभी आए हैं, हमने उनका स्वागत किया है. वहीं, एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि मनोहर लाल हमारे आदरणीय हैं और सारा कुछ वही देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:असंध विधानसभा के इतिहास में एक चुनाव ऐसा भी, जिसमें जीतने वाले उम्मीदवार समेत सभी की जमानत हुई थी जब्त - Assandh Assembly Political History

ये भी पढ़ें:CM नायब सैनी का बयान, बोले- 'सभी सीटें सुरक्षित, कहीं से भी लड़ सकता हूं चुनाव', दुष्यंत चौटाला पर भी किया पलटवार - CM Naib Saini

ABOUT THE AUTHOR

...view details