हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम का कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'पोर्टल खत्म करने की बात करने वालों को जनता करेगी साफ, हुड्डा जी का सपना,सपना ही रह जाएगा' - CM Nayab Saini on Congress

CM Nayab Saini on Congress: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा-सैलजा और रणदीप सुरजेवाला प्रदेश वासियों की नहीं, बल्कि अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. भूपेंद्र हुड्डा उनके आजू-बाजू कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला उनसे भी बोला है कि अगर भूपेंद्र हुड्डा के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं, तो आप दे दीजिए. रणदीप सुरजेवाला से भी बोला गया है कि आप तो उनकी सरकार में मंत्री रहे आप जवाब दे दो. लेकिन वह भी सिर्फ मलाई खाने का काम कर गए हैं. वह मंच पर भी इकट्ठा नहीं हो सकते.

CM Nayab Saini on Congress
CM Nayab Saini on Congress (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 11:58 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा की कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में आयोजित भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिस्सा लिया. सीएम ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ 70 वर्ष की अपनी यात्रा पूरी कर चुके हैं. सीएम ने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं से निपटने के लिए सरकार मिशन मोड पर है. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की सोच है कि मजदूरों को एक किया जाए. जबकि अन्य संगठन इसकी विपरीत दिशा में सोच रखते हैं. सीएम ने कहा कि मोदी ने अंग्रेजों के कानून खत्म किए और श्रमिकों के लाभ के लिए नए कानून बनाए. साथ ही उन्होंने हुड्डा-सैलजा-रणदीप पर भी निशाना साधा.

कांग्रेस गुटों पर सीएम का हमला: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा-सैलजा और रणदीप सुरजेवाला प्रदेश वासियों की नहीं, बल्कि अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि संभवत है हुड्डा थोड़ा ज्यादा मलाई खा गए हैं और सैलजा-रणदीप सुरजेवाला के हाथ कम मलाई लगी है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पोर्टल समाप्त करने व HKRM कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनका यह सपना ही रह जाएगा.

'कई घोषणाएं पाइपलाइन में अटक गई': सीएम ने कहा कि आज कार्यक्रम में कई मांगें रखी है. चुनाव के बाद में विश्वास दिलाता हूं कि यह सब पूरे होंगे. मेरे तो ऐसे कई काम थे जो चुनाव की घोषणा होने के चलते पाइपलाइन में रह गए. हम जन के हित के अंदर निर्णय लेते थे. आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर्स के लिए मानदेय भी हमने बढ़ाने के लिए घोषणा करनी थी. लेकिन आचार संहिता लग गई. लेकिन धीरे-धीरे हम सब काम पूरे करेंगे और जो आप लोगों के मांग पत्र में मांगे हैं, उन पर भी अमल करने का काम करेंगे. नंबरदारों का जो विषय था वह भी पाइपलाइन के अंदर रह गया है. महिलाओं को ₹500 का गैस सिलेंडर देने का काम भी हमने किया है.

'कांग्रेस ने सवालों के नहीं दिए जवाब': भूपेंद्र हुड्डा उनके आजू-बाजू कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला उनसे भी बोला है कि अगर भूपेंद्र हुड्डा के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं, तो आप दे दीजिए. रणदीप सुरजेवाला से भी बोला गया है कि आप तो उनकी सरकार में मंत्री रहे आप जवाब दे दो. लेकिन वह भी सिर्फ मलाई खाने का काम कर गए हैं. वह मंच पर भी इकट्ठा नहीं हो सकते. वह हरियाणा में अपना नाम बनाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'चुनाव की तारीख आगे करने से भी नहीं टलेगी बीजेपी की हार' - Dushyant Chautala on Haryana BJP

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों पर सियासी बवाल, वार-पलटवार का सिलसिला तेज, हुड्डा बोले- 'बीजेपी ने स्वीकारी हार' - Haryana Election Date Controversy

Last Updated : Aug 25, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details