हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने किया वोट, राहुल गांधी पर साधा निशाना - CM Naib Saini voted

CM Naib Saini voted: नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया.

CM Naib Saini voted
CM Naib Saini voted (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 8:49 AM IST

अंबाला:हरियाणा में 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह-सवेरे से तमाम दिग्गज वोटिंग करने बूथ पर पहुंच रहे हैं. प्रदेश के कार्यवाहक सीएम व लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही वाली उंगली दिखाई.

मतदान के बाद बोले नायब सैनी: इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि हम तीसरी बार भारी अंतर से जीत रहे हैं. अपनी सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा. आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. ज्वाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है.

नायब सैनी की जीत कठिन!: बता दें कि कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि सैनी के लिए जीत आसान नहीं है बल्कि वो बेहद कड़े मुकाबले में फंसे हैं. कांग्रेस के मौजूदा विधायक मेवा सिंह उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहीं बीजेपी के बागी संदीप गर्ग निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं. सीएम सैनी त्रिकोणीय मुकाबले में हैं, इसलिए उनकी जीत पक्की नहीं कही जा सकती.

Last Updated : Oct 5, 2024, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details