झज्जर:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक महीने का समय है. चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में सियासी उठापटक और जुबानी जंग तेज हो गई है. झज्जर पहुंचे सीएम नायब सैनी ने कहा कि चुनाव का आगाज हो गया है और बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी. हरियाणा की जनता को प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा है. इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर भी जोरदार निशाना साधा और उनके समय में हुए कई घोटाले गिनवा दिए.
सीएम का हुड्डा पर जुबानी हमला: सीएम नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हिसाब मांग रहा है जिनके खुद के बही खाते खराब है. वह बीजेपी से हिसाब मांगता फिर रहा है. हुड्डा ये भी बताए कि उनके समय में किस तरीके से हिसार में मिर्चपुर कांड हुआ था. हुड्डा ये भी बताए कि किस तरीके से गोहाना कांड हुआ था. पिछड़ों और दलितों का शोषण भी हुड्डा सरकार ने किया था.
सीएम ने हुड्डा पर लगाए कई आरोप: वहीं, उन्होंने हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा ये भी बताने का काम करें कि कैसे अपने ही प्रदेशाध्यक्ष अनुसूचित जाति से था (अशोक तंवर) उसका गला दबाने का काम किया था. उसके बारे में भी हुड्डा प्रदेश की जनता को बताने का काम करें. सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने एक-एक कर हुड्डा शासनकाल में हुए अपराध गिनवाए और उसका भी हुड्डा से हिसाब मांगा है. सीएम ने कहा कि हुड्डा शासनकाल में गरीबों का मजाक बनाया गया और उनका शोषण किया गया.