हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, बोले-नौकरी देने का श्वेत पत्र जारी करें हुड्डा, अधिकारियों को भी दी सख्त चेतावनी - CM Naib Saini On Bhupinder Hooda - CM NAIB SAINI ON BHUPINDER HOODA

CM Naib Saini On Bhupinder Hooda: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर लें, नहीं तो हमें सुधार करना आता है. वहीं, उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा.

CM Naib Saini On Bhupinder Hooda
CM Naib Saini On Bhupinder Hooda (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 11:36 AM IST

रोहतक:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने मंच से अधिकारियों को सीधे चेतावनी दी कि या तो सुधर जाओ या फिर सुधार दिए जाओगे. जी हां कुछ इसी अंदाज में उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता को चक्कर काटने पड़े तो उन अधिकारियों से भी उतने ही चक्कर लगवाए जाएंगे. वहीं, सीएम नायब सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के सपने छोड़ दें. बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. सीएम ने कहा कि हुड्डा वोट तो जनता के लेते थे, लेकिन लाभ अपने चहेतों को देते थे.

हुड्डा पर जमकर बरसे सीएम नायब सैनी:इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नौकरी में पांच अंक के फार्मूले पर रोक लगाने के आदेश के लिए भी भूपेंद्र हुड्डा को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा का एक भर्ती रोको गैंग है. जो सभी भर्तियों के खिलाफ कोर्ट में खड़ा हो जाता है. उसी का नतीजा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में रि अपील तो करेंगे ही, अगर जरूरत पड़ी तो हरियाणा विधानसभा में कानून बनाकर पांच अंक वाले फार्मूले को लागू किया जाएगा.

'युवाओं को नौकरी देने का श्वेत पत्र जारी करें हुड्डा': उन्होंने कहा कि हुड्डा के समय में गरीब आदमी नौकरी की सोच भी नहीं रख सकता था. जिनकी जेब में पैसा होता था, उन्हें ही नौकरी दी जाती थी. जबकि मौजूदा बीजेपी सरकार में बना पर्ची खर्ची के नौकरी दी जाती है. वहीं, सीएम ने हुड्डा को चुनौती दी है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 10 साल के शासन काल में नौकरी देने का श्वेत पत्र जारी करें और वह भी अपनी कामों का हिसाब देने को तैयार है.

'कांग्रेस खत्म होने जा रही है':साथ ही उन्होंने कहा कि हुड्डा जनता को लॉलीपॉप देने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता के सामने झूठी बात फैलाकर संविधान को खत्म करने का नारा देकर बरगलाने की कोशिश की थी. लेकिन खत्म संविधान नहीं बल्कि कांग्रेस होने जा रही है. अक्टूबर के बाद कांग्रेस में पिता-पुत्र ही रह जाएंगे.

'गांव के बाद शहर में देंगे प्लाट': वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है उसका एक घर हो, छोटा हो पर अपना हो. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज उन सभी का सपना पूरा हो रहा है. सरकार शहरी आवास योजना की शुरुआत कर रही है. जिसके तहत 30-30 गज के प्लाट आवंटित कर रही है. इससे पहले गांव में लोगों को 100-100 गज के प्लांट भी बीजेपी की ओर से दिए गए हैं और उनका कब्जा भी दिलाया है.

ये भी पढें:"कांग्रेस छोड़कर जाना है तो चले जाओ"...राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं को खरी-खरी - Haryana Congress Meeting in Delhi

ये भी पढें:29 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंचकूला में अधिकारियों के साथ करेंगे अहम बैठक - Amit Shah Haryana visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details