रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान जारी है. वहीं, नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. ऐसे में सूबे के मुखिया नायब सिंह सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बापू-बेटा एक दूसरे को प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं. जिस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को प्रोजेक्ट कर रही है. उसी तरह हरियाणा में हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र को प्रोजेक्ट कर रहे हैं. वहीं, सीएम ने भूपेंद्र हुड्डा पर झूठ बोलकर वोट लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि पारिवारिक दल है. बता दें कि मुख्यमंत्री रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
भूपेंद्र हुड्डा पर सीएम का निशाना: वहीं, सीएम ने कहा कि हुड्डा के मुंह में जो आता है बोल देते हैं. हुड्डा को लोगों को लॉलीपॉप देने का काम नहीं करना चाहिए. सीएम ने हुड्डा से सवाल किया कि उनके कार्यकाल में हरियाणा में क्या हालात थे. लोग आज तक उस शासनकाल को भूले नहीं है. 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाले हुड्डा ने क्या अपने शासनकाल में 24 घंटे बिजली दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जब भी शासनकाल आता है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है. जबकि बीजेपी सरकार ने हर गरीब और जरूरतमंद आदमी को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है.