ETV Bharat / state

हरियाणा के हिसार में खाप पंचायतों की महापंचायत, केंद्र सरकार को 8 जनवरी तक का अल्टीमेटम, वर्ना... - JAGJIT DALLEWAL HUNGER STRIKE

जगजीत डल्लेवाल के अनशन के मुद्दे पर हिसार में खाप महापंचायत ने केंद्र सरकार के साथ-साथ किसान संगठनों को अल्टीमेटम दिया है.

Khap Mahapanchayat In Hisar
महापंचायत का अल्टीमेटम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 11:08 PM IST

हिसारः हरियाणा के हिसार में नारनौद में बांस की अनाज मंडी में खाप पंचायतों की महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत का आयोजन जगजीत डल्लेवाल के अनशन के मुद्दे पर आयोजित किया गया था. बैठक के दौरान कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया, सरवण सिंह पंधेर सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए.

Khap Mahapanchayat In Hisar
हिसार में खाप पंचायत (Etv Bharat)

11 सदस्यीय कमेटी किसान संगठनों को करेगी एकजुटः खाप महापंचायत में तीन बड़े फैसले लिए है. इस दौरान किसान जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन के मामले में केंद्र सरकार को उनसे बातचीत करने के लिए आठ जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है. निर्धारित डेड लाइन पर बातचीत नहीं होने की स्थिति में 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान किया गया है, जिसमें कड़े फैसले की बात कही गई है. साथ ही सभी किसान संगठनों को इस मुद्दे पर एक जुट होने की अपील की गई है. ऐसा नहीं होने की स्थिति में खाप पंचायतों का समर्थन किसान संगठनों को नहीं मिलेगा. सभी किसान संगठनों को एक करने के लिए ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी किसान संगठनों से बातचीत कर सभी को एक जुट करने की दिशा में बातचीत करेगी.

जगजीत डल्लेवाल के अनशन पर खाप महापंचायत (Etv Bharat)

कई खापों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्साः मौके पर फोगाट खाप से सुरेश फोगाट, पचंग्रामी से बलवान, देशवाल खाप से रामपाल, सांगवान खाप से प्रधान समोवीर, दलाल खाप से सुरेंद्र, महम चौबीसी खाप से महावीर माजरा, कंडेला खाप से ओम प्रकाश, सतरोल खाप से सतीश चैयरमैन, कडेला खाप से ओम प्रधान, दहिया खाप से जयपाल, सतीश, उमेह सरपंच बलवान मलिक, सतीश सतबास, सुमेर जागलाण, रामफल, उमेद, रणधीर धामड, सतीश, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

34 दिनों से आमरण अनशन पर हैं जगजीत डल्लेवालः किसान संगठनों के अनुसार किसान नेता जगजीत डल्लेवाल खनौरी बोर्डर पर 34 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके सेहत में गिरावट हो रही है. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि सभी किसान संगठनों को बातचीत करके एक होना चाहिए. आपस में मनमुटाव दूर करना चाहिए. किसान मोर्चे के नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन शुरु करने से पहले प्रतिनिधियों से 14 बार बैठकें हुई. किसान संगठनों को साथ करने के प्रयास हुए थे. हमने पंजाब में आंदोलन शुरु किया है.
Khap Mahapanchayat In Hisar
हिसार में खाप पंचायत (Etv Bharat)
हिसार में खाप महापंचायतः 3 प्रमुख फैसले
  • सभी किसान संगठन एक जुट होकर नहीं रहेंगे तो खाप पंचायतें उनका समर्थन नहीं करेगी.
  • जगजीत डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. केंद्र सरकार उनसे बातचीत करे. आठ जनवरी तक समय है वर्ना 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी.
  • सभी संगठनों को एक करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनी. कमेटी किसान संगठनों से बातचीत करेगी. सभी किसान संगठनों को एकजुट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

किसान आंदोलन खत्म कराने को लेकर भाकियू की खास पहल, सीएम नायब सैनी से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे गुरनाम चढूनी - BKU CM NAYAB SINGH SAINI MEETING

हिसारः हरियाणा के हिसार में नारनौद में बांस की अनाज मंडी में खाप पंचायतों की महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत का आयोजन जगजीत डल्लेवाल के अनशन के मुद्दे पर आयोजित किया गया था. बैठक के दौरान कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया, सरवण सिंह पंधेर सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए.

Khap Mahapanchayat In Hisar
हिसार में खाप पंचायत (Etv Bharat)

11 सदस्यीय कमेटी किसान संगठनों को करेगी एकजुटः खाप महापंचायत में तीन बड़े फैसले लिए है. इस दौरान किसान जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन के मामले में केंद्र सरकार को उनसे बातचीत करने के लिए आठ जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है. निर्धारित डेड लाइन पर बातचीत नहीं होने की स्थिति में 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान किया गया है, जिसमें कड़े फैसले की बात कही गई है. साथ ही सभी किसान संगठनों को इस मुद्दे पर एक जुट होने की अपील की गई है. ऐसा नहीं होने की स्थिति में खाप पंचायतों का समर्थन किसान संगठनों को नहीं मिलेगा. सभी किसान संगठनों को एक करने के लिए ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी किसान संगठनों से बातचीत कर सभी को एक जुट करने की दिशा में बातचीत करेगी.

जगजीत डल्लेवाल के अनशन पर खाप महापंचायत (Etv Bharat)

कई खापों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्साः मौके पर फोगाट खाप से सुरेश फोगाट, पचंग्रामी से बलवान, देशवाल खाप से रामपाल, सांगवान खाप से प्रधान समोवीर, दलाल खाप से सुरेंद्र, महम चौबीसी खाप से महावीर माजरा, कंडेला खाप से ओम प्रकाश, सतरोल खाप से सतीश चैयरमैन, कडेला खाप से ओम प्रधान, दहिया खाप से जयपाल, सतीश, उमेह सरपंच बलवान मलिक, सतीश सतबास, सुमेर जागलाण, रामफल, उमेद, रणधीर धामड, सतीश, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

34 दिनों से आमरण अनशन पर हैं जगजीत डल्लेवालः किसान संगठनों के अनुसार किसान नेता जगजीत डल्लेवाल खनौरी बोर्डर पर 34 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके सेहत में गिरावट हो रही है. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि सभी किसान संगठनों को बातचीत करके एक होना चाहिए. आपस में मनमुटाव दूर करना चाहिए. किसान मोर्चे के नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन शुरु करने से पहले प्रतिनिधियों से 14 बार बैठकें हुई. किसान संगठनों को साथ करने के प्रयास हुए थे. हमने पंजाब में आंदोलन शुरु किया है.
Khap Mahapanchayat In Hisar
हिसार में खाप पंचायत (Etv Bharat)
हिसार में खाप महापंचायतः 3 प्रमुख फैसले
  • सभी किसान संगठन एक जुट होकर नहीं रहेंगे तो खाप पंचायतें उनका समर्थन नहीं करेगी.
  • जगजीत डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. केंद्र सरकार उनसे बातचीत करे. आठ जनवरी तक समय है वर्ना 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी.
  • सभी संगठनों को एक करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनी. कमेटी किसान संगठनों से बातचीत करेगी. सभी किसान संगठनों को एकजुट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

किसान आंदोलन खत्म कराने को लेकर भाकियू की खास पहल, सीएम नायब सैनी से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे गुरनाम चढूनी - BKU CM NAYAB SINGH SAINI MEETING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.