चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने राहुल गांधी से लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने बीजेपी सरकार के दस साल बनाम कांग्रेस के दस साल का हिसाब दिया. मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिछले दिनों जब हमने कांग्रेस के हिसाब मांगने के झूठ का पर्दाफाश किया था. हमने कुछ प्रश्न कांग्रेस से पूछे थे, लेकिन कांग्रेस ने इधर उधर की बातें करके प्रश्नों को लपेटने का काम किया, ये इनके डीएनए में है.
कांग्रेस ने 10 वर्षों में विकास पर फुल स्टॉप किया है. हमने लगाते विकास के कार्य किए हैं. हमारी सरकार ने 12 मार्च को शपथ ली, 12 मार्च से 4 अक्टूबर तक कुल 182 दिन बनते हैं. 182 दिनों में लगभग 128 दिन आचार संहिता में निकल गए. मुझे कुल 51 दिन मिले. 51 दिनों में नॉन स्टॉप 126 निर्णय लिए. प्रदेश के लोगों का गति से इसका लाभ मिले. इसको लेकर लगातार हमने कार्य किया है. कांग्रेस और हमारे 10 वर्षों के कार्यकाल को लेकर लगातार झूठ बोलने का प्रचार किया का रहा है.
हुड्डा पर भी किया वार, अपना दिया हिसाब: सीएम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिस सड़क पर चल रहे हैं, वो सड़क दिखाई नहीं दे रही. लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं कि सरकार कोई काम नहीं कर रही. कांग्रेस सरकार में पर्ची और खर्ची के द्वारा 80 हजार नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांटी. हमारी सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची के 1 लाख 45 हजार नौकरियां दी. कांग्रेस कार्यकाल में 500 रुपये वृद्ध पेंशन दी जाती थी. आज ये पेंशन 3 हजार है.
2014 से पहले गंभीर बीमारी किसी व्यक्ति को हो जाती है, तो इस समय कोई योजना नहीं थी. आज 1 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड देने का काम किया. किसानों की फसलों का भुगतान नहीं होता था. कांग्रेस कार्यकाल में आज 72 घंटों में किसानों के खाते डाला जाता है. अगर 72 घंटे से ज्यादा हुआ तो ब्याज देने का काम किया. कांग्रेस के समय सिर्फ 2 फसलें एमएसपी पर खरीदते थे. आज किसान की 100% फसल एमएसपी पर खरीदने का काम करते हैं. ट्रांसफर के लिए दलालों के चक्कर काटने पड़ते थे, आज ये सिस्टम ऑनलाइन है.
किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर किया हमला: सीएम ने कहा कि HSVP, HSIIDC, बिजली घाटे में थी, आज ये सभी प्रॉफिट में हैं. कांग्रेस कार्यकाल में किसानों की जमीन को लूट कर दामाद को खुश किया जाता था. आज 1 भी इंच जमीन सरकार ने एक्वायर नहीं की. कांग्रेस ने दलितों और किसानों के साथ गलत व्यवहार किया, हमारी सरकार ने किसी के भी ऊपर गोलियां नहीं चलाई. कांग्रेस द्वारा किसानों को 2 और 3 रुपए का चेक दिया जाता था. ये करते कांग्रेस को शर्म नहीं आई. किसानों को मुआवजा देने में कांग्रेस पूरी तरह से असफल रही, हमारे समय में किसान की फसल के खराबे की पूरी भरपाई की.
अन्य मुद्दों पर भी कांग्रेस को घेरा: सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बिजली 24 घंटे देने का दावा किया, लेकिन ये असफल रहे, हमने 24 घंटे बिजली देने का काम किया. कांग्रेस कार्यकाल में सड़कों की दुर्दशा थी. हमारी सरकार ने सड़कों की दशा और दिशा सुधारी. कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश में कोई एयरपोर्ट नहीं था. आज हिसार में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है. हुड्डा कार्यकाल में 3 मेडिकल कॉलेज बने, आज 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं. कई मेडिकल कॉलेज बनाने का काम चल रहा है.