रीवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. दोपहर 3:50 में भोपाल एयर पोर्ट से उड़ान भरकर शाम 4: बजे विशेष विमान से रीवा के नवनिर्मित एयर पोर्ट पहुचेंगे. 4 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे वह पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलीपैड से सीधे लक्ष्मण बाग मंदिर परिसर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव लक्ष्मण बाग गौशाला में गौमाता का पूजन करके भोजन कराएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत परिसर में स्थित प्राचीन बावली तथा बिछिया नदी घाट में जल संवर्धन कार्य में श्रमदान करेंगे.
रीवा के लक्ष्मण बाग मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री लक्ष्मण बाग मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आमजनता को संबोधित करेंगे. अयोजित जनसभा में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव 70 करोड़ 91 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 48 करोड़ 2 लाख रुपए के 58 कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसमें स्वास्थ्य विभाग के 47 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण शामिल हैं.
Also Read: |