शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले को पर्यटन के लिहाज से आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां नवनिर्मित एमपीटी सरसी रिसॉर्ट आईलैंड का लोकार्पण करेंगे. दरअसल, 14 दिसंबर को सीएम मोहन यादव शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे. 9:15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर उनका विमान 10:05 पर रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद 10:10 पर रीवा एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 10:40 बजे शहडोल के सरसी हेलीपैड पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ सरसी आईलैंड का उद्घाटन करेंगे.
एमपीटी द्वारा बनाया गया सरसी आईलैंड रिसॉर्ट (Etv Bharat) सरसी आईलैंड से शहडोल में पर्यटन को बढ़ावा
यूं तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क जाने के लिए पर्यटकों का शहडोल से गुजरना होता है. वहीं अब पर्यटक यहां ठहर कर सुकून के कुछ पल भी बिता सकेंगे. दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल जिले के ब्यौहारी ब्लॉक में बनाए गए सरसी आइलैंड का उद्घाटन करेंगे, जो की बाणसागर डैम के बैक वॉटर पर बनाया गया है, यहां सर्व सुविधायुक्त आइलैंड तैयार किया गया है, जिसकी तैयारियां लंबे समय से चल रही थीं.
पुलिस व प्रशासन ने लिय तैयारियों का जायजा (Etv Bharat) शहडोल को सीएम देंगे कई सौगातें
शहडोल जिले के ब्यौहारी ब्लॉक में मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जहां जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान करीब 22 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 40 कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे. बता दें कि शहडोल के सरसी आईलैंड रिसोर्ट के लोकार्पण के साथ जन कल्याण पर्व आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 31.68 करोड़ रु की लागत से पूरे हुए 22 विकास कार्याें का लोकार्पण और लगभग 320.17 करोड़ रु की लागत के 40 विकास कार्याें का भूमिपूजन भी किया जाएगा.
ऐसा रहेगा सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10.40 पर सरसी हैलीपैड पहुंचेंगे और सरसी आईलैंड का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 11:30 पर ब्यौहारी हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 2:40 पर सीएम ब्यौहारी हेलीपैड से मऊगंज जिले के लिए प्रस्थान करेंगे.